जयपुर. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इस साल 250 करोड़ के काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन स्मार्ट सिटी के कुछ प्रोजेक्ट से शहरवासी संतुष्ट नहीं है. इन्हीं में से एक है पौन्ड्रिक उद्यान में बनने वाला कम्युनिटी हॉल और पार्किंग एरिया. इस पर रविवार को स्थानीय और पार्क में घूमने आने वाले लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया और पार्क बचाने को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्षेत्रीय लोगों की माने तो स्मार्ट सिटी राज्य सरकार के इशारे पर गलत काम कर रही है. परकोटे का एकमात्र पौन्ड्रिक उद्यान में पार्किंग एरिया और कम्युनिटी हॉल डेवलप करना फिजूल है. एक तरफ सरकार ग्रीन-क्लीन सिटी और विरासत को संजोने की बात करती है. वहीं, दूसरी तरफ इससे छेड़छाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की राय जाने और सर्वे कराए बिना पौन्ड्रिक उद्यान में पार्किंग बनाने के लिए उद्यान को उजाड़ना शुरू कर दिया गया है.
क्षेत्र में महज एक पार्क है जहां आम जनता सुबह-शाम वॉक करने आते हैं, बच्चे खेलने आते हैं. लगभग 25 कॉलोनी के बाशिंदे इसका नियमित रूप से स्वास्थ्य और योग आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जनहित का विचार किए बिना इसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ से लेकर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा तक ज्ञापन देने की बात कही है और यदि इस प्रोजेक्ट को नहीं रोका जाता तो जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है.