जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में देर रात दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आपस में झगड़ रहे लोगों ने हमला बोल दिया. झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. वहीं, थाने की जीप में भारी नुकसान हुआ. एएसआई हबीब खान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- सड़क हादसा: शाहपुरा थाना पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, SHO समेत 10 पुलिसकर्मी घायल
वहीं, जब तक मदद के लिए थाने से अतिरिक्त फोर्स पहुंचती तब तक पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. इसके बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के आजाद नगर में दो पक्षों में झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई. जिस पर इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर थाने से फोर्स को मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस फोर्स को देख आपस में एक-दूसरे पर पथराव कर रहे दोनों पक्षों ने आपस में झगड़ना बंद कर दिया और पुलिस टीम पर ही हमला बोलते हुए पथराव करना शुरू कर दिया.
इसके कारण पुलिस की जीप के कांच, सायरन और वायरलैस सेट को नुकसान पहुंचा. पथराव के चलते पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी के भी गंभीर चोट नहीं आई. बाद में इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए आदर्श नगर, मोती डूंगरी और जवाहर नगर थाने से फोर्स को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस टीम पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.