जयपुर. आश्विन मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को आज मोक्षदायिनी पितृ अमावस्या है. सर्व पितृ अमावस्या पर आज श्राद्ध का अंतिम दिन होता है. ऐसे में आज के दिन पितरों के तर्पण के निमित्त सात्विक पकवान बनाए जाते हैं और उनका श्राद्ध भी किया जाता है. वहीं, इस बार कई जगह शहीदों और कोरोना से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए भी तर्पण हुए.
इसी तरह सर्वपितृ अमावस्या को पान वाले बाबा के आश्रम की गिरधर गौशाला में कोरोना से मरने वालों और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया गया. इस दौरान यहां यज्ञ कि पूर्णाहुति में आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी, सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया, सियाराम दास बगीची के हरिशंकर वेदांती, गिरधर गौशाला के सचिव महेंद्र ग्रोवर और समाजसेवी रमेश नारनौल में मौजूद रहे. जिन्होंने सभी दिवंगत पितृजनों की आत्मा की शांति के लिए वैदिक विधि विधान से वेद मंत्रों का उच्चारण किया.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा
इस अवसर पर सभी संत महंतों ने गौशाला में वट वृक्ष भी लगाए. इसी तरह विप्र फाउंडेशन की तरफ से भी जयपुर सहित देशभर में 32 स्थानों पर तर्पण अनुष्ठान किया गया. जिनमें कोरोना की वजह से जान गवाने वाले सभी लोगों की आत्माओं की कल्याणर्थ नारायण पूजन, तर्पण और गीता पाठ करवाया गया. जयपुर में महंत कैलाश शर्मा के मुख्य संरक्षण में अजमेर रोड स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में भी अनुष्ठान हुआ. यहां पर विप्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व विधायक शंकर शर्मा और राजस्थान जोन-1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.