जयपुर. घुमंतू अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त जाति परिषद के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से घुमंतू जातियों के लोग जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां से उन्होंने गधे, बैल गाड़ी, ऊंट गाड़ी पर सिलेंडर रख शहर में पैदल (protest against inflation in jaipur) मार्च किया.
जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ मार्च पीसीसी कार्यालय, वनस्थली मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, चौमूं हाउस सर्किल, बीजेपी कार्यालय होते हुए सिविल लाइंस फाटक पहुंचा. यहां से इनका पैदल मार्च सभा में तब्दील हो गया. पैदल मार्च के दौरान देश में बढ़ती महंगाई और पीएम मोदी की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
साथ ही कांग्रेस नेताओं के समर्थन में जमकर नरेबाजी की. घुमंतू जातियों के पैदल मार्च के दौरान प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात रहा. वहीं घुमंतू जाति के लोगों ने राजभवन को घेरने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया.
घुमंतू अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया ने बताया कि प्रदेश में 52-53 घुमंतू जातियों के लोग निवास करते हैं, लेकिन पिछले 7 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन विरोधी नीतियों और महंगाई के कारण घुमंतू जातियों का बुरा हाल है.
रतन नाथ ने कहा पैदल मार्च में घुमंतू जातियों के लोग पैदल मार्च के दौरान अपनी पारंपरिक पोशाक में थे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है, साथ ही खाने-पीने के सामान की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. मोदी सरकार के राज में गैस सिलेंडर 1 हजार रुपए में मिल रहा है. वहीं यूपीए की सरकार में सिलेंडर का दाम 450 रुपए था. रतन नाथ कालबेलिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी का तो एक ही नारा हो गया है 'हम दो और हमारे दो'.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कहा जाएगा कि मोदी सरकार केवल दो लोगों का ही ध्यान न रखे देश में और भी गरीब लोग रहते हैं. उनका भविष्य अंधकार में है उनके लिए भी सरकार को सोचना चाहिए.