ETV Bharat / city

SPECIAL: बाजार की मिठाइयों से परहेज, इस बार घरों में ही बन रहे स्वादिष्ट पकवान और गजक - घर पर मिठाई बनाते जयपुरवासी

आज पूरा देश दिवाली का त्योहार मना रहा है. लोग घर को सजाने और तरह-तरह के पकवान बनाने में सुबह से जुटे हुए हैं, लेकिन कोई भी त्योहार बिना मिठाई के फीका लगता है. कोरोना की वजह से इस बार लोग बाहर से मिठाई कम ही खरीद रहे हैं. इसी वजह से इस बार जिले में अधिकतर लोग घर पर ही मिठाई बना रहे हैं. जिसमें मूंगफली पाक, गोले की बर्फी और बेसन चक्की आदि शामिल हैं.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
बाजार की मिठाइयों से मोहभंग
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर. दिवाली का त्योहार खुशियों और रोशनी का त्योहार है. सारे ही त्योहारों में मिठाई अपनी अलग भूमिका अदा करती है, लेकिन इस बार शहर के बाशिंदे कोरोना और मिलावट के चलते बाजार की मिठाइयों से परहेज कर रहे हैं. जिस वजह से कई लोग घरों में ही मिठाई बना रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने गजक और ड्राई फ्रूट्स का रुख किया है.

बाजार की मिठाइयों से मोहभंग

बाजार में दिखने वाली भीड़ देखकर लग रहा है कि लोगों में कोरोना का डर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 संक्रमण से बचाव का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही प्रयासों में शामिल है, दिवाली के अवसर पर घरों में ही मिठाई बनाना. लोग इस बार घर पर ही मूंगफली पाक, गोले की बर्फी और बेसन चक्की बना रहे हैं. उनकी माने तो कोरोना का डर अभी भी मौजूद है. चूंकि ये पर्व खुशियों का है, ऐसे में अपनों के बीच संक्रमण का प्रसार करने से बेहतर है घर की बनी मिठाई ही खाए.कोरोना का प्रभाव मिठाइयों की दुकानों पर भी नजर आ रहा है.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
घरों में मिठाई बनाती महिलाएं

पढ़ेंः Diwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

मिठाई विक्रेता की सेल इस बार 50 फीसदी ही रह गई है. उनकी माने तो पहले जो लोग 2 किलो मिठाई लेकर जाते थे. वो 1 किलो लेकर जा रहे हैं. यही वजह है कि इस बार मिठाई बनाने की क्वांटिटी भी कम रखी गई है.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
ड्राई फ्रूट्स की भी मांग जोरों पर

लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के घर मिठाई की जगह दूसरे सुरक्षित और स्वादिष्ट फूड्स देने की सावधानी भी बरत रहे हैं. ताकि हर तरह के संक्रमण से सुरक्षा रहे और त्योहार की मिठास भी फीकी ना पड़े. यही वजह है कि बाजार में ड्राई फ्रूट्स और गजक आदि को लोगों को ज्यादा भा रहे हैं.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
बाजारों में बिकती मिठाई

पढ़ेंः Special: इको फ्रेंडली दिवाली का ये अनूठा तरीका पर्यावरण व मानव जीवन के लिए साबित होगा वरदान

लोगों की माने तो इसमें ना तो मिलावटी मावे की शिकायत आएगी, और ना ही संक्रमण की. बल्कि ड्राई फ्रूट्स तो इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करते हैं. जबकि तिल गुड़ से बनी गजक सुरक्षित है और लोगों की पसंद बनी हुई है.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
घर की बनी मिठाइयां

अपने घरों में खुशियों का दीपक जलाने को तैयार शहरवासी इस बार घर की बनी मिठाई, गजक और ड्राई फ्रूट से अपना मुंह मीठा कर रहे हैं. दीपावली पर अपनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते बाजार की मिठाई देने से बच रहे हैं.

जयपुर. दिवाली का त्योहार खुशियों और रोशनी का त्योहार है. सारे ही त्योहारों में मिठाई अपनी अलग भूमिका अदा करती है, लेकिन इस बार शहर के बाशिंदे कोरोना और मिलावट के चलते बाजार की मिठाइयों से परहेज कर रहे हैं. जिस वजह से कई लोग घरों में ही मिठाई बना रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने गजक और ड्राई फ्रूट्स का रुख किया है.

बाजार की मिठाइयों से मोहभंग

बाजार में दिखने वाली भीड़ देखकर लग रहा है कि लोगों में कोरोना का डर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 संक्रमण से बचाव का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही प्रयासों में शामिल है, दिवाली के अवसर पर घरों में ही मिठाई बनाना. लोग इस बार घर पर ही मूंगफली पाक, गोले की बर्फी और बेसन चक्की बना रहे हैं. उनकी माने तो कोरोना का डर अभी भी मौजूद है. चूंकि ये पर्व खुशियों का है, ऐसे में अपनों के बीच संक्रमण का प्रसार करने से बेहतर है घर की बनी मिठाई ही खाए.कोरोना का प्रभाव मिठाइयों की दुकानों पर भी नजर आ रहा है.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
घरों में मिठाई बनाती महिलाएं

पढ़ेंः Diwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

मिठाई विक्रेता की सेल इस बार 50 फीसदी ही रह गई है. उनकी माने तो पहले जो लोग 2 किलो मिठाई लेकर जाते थे. वो 1 किलो लेकर जा रहे हैं. यही वजह है कि इस बार मिठाई बनाने की क्वांटिटी भी कम रखी गई है.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
ड्राई फ्रूट्स की भी मांग जोरों पर

लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के घर मिठाई की जगह दूसरे सुरक्षित और स्वादिष्ट फूड्स देने की सावधानी भी बरत रहे हैं. ताकि हर तरह के संक्रमण से सुरक्षा रहे और त्योहार की मिठास भी फीकी ना पड़े. यही वजह है कि बाजार में ड्राई फ्रूट्स और गजक आदि को लोगों को ज्यादा भा रहे हैं.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
बाजारों में बिकती मिठाई

पढ़ेंः Special: इको फ्रेंडली दिवाली का ये अनूठा तरीका पर्यावरण व मानव जीवन के लिए साबित होगा वरदान

लोगों की माने तो इसमें ना तो मिलावटी मावे की शिकायत आएगी, और ना ही संक्रमण की. बल्कि ड्राई फ्रूट्स तो इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करते हैं. जबकि तिल गुड़ से बनी गजक सुरक्षित है और लोगों की पसंद बनी हुई है.

jaipur diwali news, जयपुर दिवाली समाचार
घर की बनी मिठाइयां

अपने घरों में खुशियों का दीपक जलाने को तैयार शहरवासी इस बार घर की बनी मिठाई, गजक और ड्राई फ्रूट से अपना मुंह मीठा कर रहे हैं. दीपावली पर अपनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते बाजार की मिठाई देने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.