ETV Bharat / city

क्रिसमस और नववर्ष पर गोवा जाना जेब पर पड़ेगा भारी, जैसलमेर के लिए सीधी फ्लाइट नहीं - Jaipur to Goa flights

प्रदेश में कोरोना के कारण पर्यटन सीजन ठंडा पड़ा है. इसके बाद भी लोग क्रिसमस और नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए बाहर की यात्रा की तैयारी में हैं. वहीं, बात करें जयपुर से गोवा के लिए फ्लाइट की तो कुछ दिन पहले जयपुर से गोवा की फ्लाइट का किराया 5,000 रुपए था जो अब बढ़ कर 10,000 रुपए कर दिया गया है. वहीं, जैसलमेर जाने के लिए यात्रियों को अहमदाबाद होते हुए वहां पहुंचना पड़ रहा है.

jaipur latest hindi news,राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,  जयपुर एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट
पर्यटन सीजन में लोग क्रिसमस और नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे बाहर
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है, लेकिन अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर पर्यटकों की ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है. कोविड-19 की वजह से इस बार पर्यटन सीजन लगभग ठप जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद क्रिसमस और नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर वाले पर्यटन शहरों के लिए रुख कर रहे हैं.

बता दें कि सबसे ज्यादा डिमांड इस समय जयपुर एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट के लिए है. 16 दिसंबर से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी जिसका किराया ₹5000 था, लेकिन अब क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों की ओर से इस किराए को बढ़ाकर ₹10,000 तक कर दिया गया है.

पर्यटन सीजन में लोग क्रिसमस और नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे बाहर

वहीं आगामी दिनों में एयरलाइंस कंपनियों की ओर से फ्लाइट में बुकिंग बढ़ने पर किराया और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. बड़ी संख्या में शहरवासी गोवा और जैसलमेर में जाकर नववर्ष को सेलिब्रेट करते हैं. गोवा के लिए 16 दिसंबर से जयपुर एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट से गोवा के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं थी. ये फ्लाइट सप्ताह में महज 4 दिन संचालित होती है. ऐसे में फ्लाइट फुल चल रही है.

पढ़ें- जयपुर : चाकसू पालिका अध्यक्ष के लिए मतदान रविवार को...भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाबी

दूसरी तरफ इन दिनों दिल्ली के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों की ओर से हवाई किराया बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली के लिए जयपुर से रोजाना पांच फ्लाइट संचालित होती है. इसके बावजूद भी जयपुर एयरपोर्ट से न्यूनतम किराया ₹3,500 है, जबकि आगामी दिनों में 1 दिन पहले भी दिल्ली के लिए टिकट बुक करने पर 2,000 से 2,500 रुपए में टिकट बुक होती थी, लेकिन नव वर्ष पर जयपुर से बड़ी संख्या में लोग जैसलमेर का रुख करते हैं, लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट से सीधे जैसलमेर के लिए फ्लाइट नहीं है क्योंकि अभी भी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इंटरनेट कनेक्टिविटी को शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को अहमदाबाद होते हुए जैसलमेर जाना पड़ रहा है.

जयपुर. प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है, लेकिन अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर पर्यटकों की ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है. कोविड-19 की वजह से इस बार पर्यटन सीजन लगभग ठप जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद क्रिसमस और नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर वाले पर्यटन शहरों के लिए रुख कर रहे हैं.

बता दें कि सबसे ज्यादा डिमांड इस समय जयपुर एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट के लिए है. 16 दिसंबर से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी जिसका किराया ₹5000 था, लेकिन अब क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों की ओर से इस किराए को बढ़ाकर ₹10,000 तक कर दिया गया है.

पर्यटन सीजन में लोग क्रिसमस और नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे बाहर

वहीं आगामी दिनों में एयरलाइंस कंपनियों की ओर से फ्लाइट में बुकिंग बढ़ने पर किराया और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. बड़ी संख्या में शहरवासी गोवा और जैसलमेर में जाकर नववर्ष को सेलिब्रेट करते हैं. गोवा के लिए 16 दिसंबर से जयपुर एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट से गोवा के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं थी. ये फ्लाइट सप्ताह में महज 4 दिन संचालित होती है. ऐसे में फ्लाइट फुल चल रही है.

पढ़ें- जयपुर : चाकसू पालिका अध्यक्ष के लिए मतदान रविवार को...भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाबी

दूसरी तरफ इन दिनों दिल्ली के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों की ओर से हवाई किराया बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली के लिए जयपुर से रोजाना पांच फ्लाइट संचालित होती है. इसके बावजूद भी जयपुर एयरपोर्ट से न्यूनतम किराया ₹3,500 है, जबकि आगामी दिनों में 1 दिन पहले भी दिल्ली के लिए टिकट बुक करने पर 2,000 से 2,500 रुपए में टिकट बुक होती थी, लेकिन नव वर्ष पर जयपुर से बड़ी संख्या में लोग जैसलमेर का रुख करते हैं, लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट से सीधे जैसलमेर के लिए फ्लाइट नहीं है क्योंकि अभी भी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इंटरनेट कनेक्टिविटी को शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को अहमदाबाद होते हुए जैसलमेर जाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.