ETV Bharat / city

Cyber Frauds: सावधान! Instagram पर अलग-अलग तरीकों से बनाया जा रहा लोगों को ठगी का शिकार, ऐसे करें बचाव - आयुष भारद्वाज

साइबर ठग (Cyber Thug) नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. अब ज्यादातर यूथ साइबर ठगों के निशाने पर हैं. यूथ (Youth) को ज्यादा से ज्यादा अपना शिकार बनाने के लिए ठग इंस्टाग्राम (Thugs On Instagram) का सहारा ले रहे हैं. छद्म नामों (Fake Names) से झांसे में लेकर युवाओं को बरगलाया जा रहा है.

Cyber Thug
Instagram पर ठगी
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:46 AM IST

जयपुर: इंस्टाग्राम (Instagram) पर अलग-अलग सेलिब्रिटीज (Celebrities) और विभिन्न नामी कंपनियों से मिलते जुलते या फिर फेक पेज (Fake Page) बनाकर लोगों को उस में जोड़ा जाता है. उसके बाद लोगों को उसमें अपने और मित्रों को पेज से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. साथ ही विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर ठगी का शिकार (Cyber Thugs) बनाया जाता है. नामी-गिरामी कंपनियों के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadgets) को बेहद कम कीमत पर बेचने का झांसा देकर बड़ी संख्या में लोगों को शिकार बनाया जाता है. इसके साथ ही एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Services) के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी राशि हड़पी जाती है.

70 से 90% डिस्काउंट का प्रलोभन देकर ठगी

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) आयुष भारद्वाज (Ayush Bhardawaj) ने बताया कि ठग इंस्टाग्राम (Thug On Instagram) पर अनेक पेज बनाते हैं और उसमें नामी-गिरामी कंपनी के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स 70 से 90% डिस्काउंट पर बेचने का झांसा देते हैं. लोगों को यह कहकर झांसा दिया जाता है कि जिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) पर डिस्काउंट (Discount) दिया जा रहा है वह ड्यूटी फ्री (Duty Free) और सर्विस चार्ज फ्री (Service Charge Free) है. इस तरह से लोग ठगों के झांसे में आ जाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पाने के लिए ठगों के बताए स्टेप को फॉलो करने लगते हैं.

Instagram पर ठगी

पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

ठग भी लोगों का विश्वास जीतने के लिए महज 500 से 1000 रुपए बुकिंग चार्ज के रूप में पेमेंट करने के लिए कहते हैं और बाकी की राशि प्रोडक्ट के डिलीवर होने पर अदा करने के लिए कहा जाता है. इस तरह से सैकड़ों लोगों से छोटी-छोटी राशि ठग कर एक बड़ा अमाउंट ठग (Cyber Thugs) बटोर लेते हैं. वहीं ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति भी इसकी शिकायत पुलिस में नहीं कराता है जिसके चलते ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जाते हैं. जब ठग बड़ी तादाद में लोगों को किसी एक पेज के माध्यम से ठगते हैं तो उसके बाद उस पेज का नाम बदल दिया जाता है और फिर नए सिरे से लोगों को अनेक लुभावने ऑफर देकर ठगा जाता है.

यह तरीके अपनाकर करें बचाव

कोई भी नामी कंपनी यदि अपने किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadgets) पर डिस्काउंट देती है तो वह अपनी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) या ऐप के जरिए ही प्रोडक्ट की सेल करती है. ऐसे में किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) पर बने डिस्काउंट पेज के चक्कर में आने से बचें. वहीं कोई भी कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट पर 70 से 90% तक का डिस्काउंट नहीं देती है. यदि कहीं भी इस तरह के डिस्काउंट का झांसा दिया जा रहा है तो सतर्क हो जाएं और ठगी का शिकार होने से बचें. इसके साथ ही किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी साझा करने से बचें.

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) आयुष भारद्वाज ने बताया कि इंस्टाग्राम पर ठगों (Thugs On Instagram) ने बड़ी तादाद में एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) के नाम से पेज बना रखे हैं. जिसके जरिए यूथ को टारगेट किया जाता है और उन्हें एस्कॉर्ट सर्विस प्रदान करने का झांसा दिया जाता है. जैसे ही कोई भी पीड़ित एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगों के झांसे में आता है वैसे ही उसके साथ अश्लील चैटिंग कर या अश्लील वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल (Blackmailing) करने का काम शुरू कर दिया जाता है. इसके साथ ही पीड़ित से एक मोटी राशि ब्लैकमेल कर ठगी जाती है. साथ ही राशि नहीं देने पर उसे बदनाम करने की धमकी देकर और उसकी अश्लील चैट व वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर वायरल (Viral Video) करने की धमकी दी जाती है. लोक लाज के भय से ठगों के झांसे में आया पीड़ित अपनी मेहनत की कमाई को ठगों के हाथों ब्लैकमेल होकर गंवा देता है. वहीं ठग जिन बैंक अकाउंट में या पेमेंट ऐप (Payment App) के जरिए वॉलेट में पीड़ित से राशि ट्रांसफर करवाते हैं वह तमाम खाते या वॉलेट फेक केवाईसी (KYC) पर खुले हुए होते हैं. ऐसे में अनेक प्रयास करने के बावजूद भी पुलिस ठगों तक नहीं पहुंच पाती है.

पढ़ें-सावधान ! आपको भी ठग लेगी 'KBC की 25 लाख वाली लॉटरी', ठगी का ये पैंतरा उड़ा देगा आपके होश

यह तरीके अपनाकर करें बचाव

सबसे पहले यूजर को यह जानना बेहद आवश्यक है कि भारत में एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) पूरी तरह से गैरकानूनी (Illegal) है. यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह का प्रलोभन दे रहा है तो उसके जाल में आने से खुद को बचाएं. इसके साथ ही ठगों के भेजे जाने वाले किसी भी पेमेंट लिंक (Payment Links By Thugs) पर क्लिक न करें और ना ही अपने बैंक से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी ठगों के साथ साझा करें. अपने मोबाइल या लैपटॉप पर साइबर सिक्योरिटी सिस्टम (Cyber Security System) को डाउनलोड करें और उसे हमेशा अपडेट रखें. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन (Two Step Verification) हमेशा ऑन रखें. यदि कोई भी व्यक्ति ब्लैकमेल कर राशि की मांग कर रहा है तो डरे नहीं और उसकी शिकायत तुरंत साइबर पुलिस को करें.

जयपुर: इंस्टाग्राम (Instagram) पर अलग-अलग सेलिब्रिटीज (Celebrities) और विभिन्न नामी कंपनियों से मिलते जुलते या फिर फेक पेज (Fake Page) बनाकर लोगों को उस में जोड़ा जाता है. उसके बाद लोगों को उसमें अपने और मित्रों को पेज से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. साथ ही विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर ठगी का शिकार (Cyber Thugs) बनाया जाता है. नामी-गिरामी कंपनियों के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadgets) को बेहद कम कीमत पर बेचने का झांसा देकर बड़ी संख्या में लोगों को शिकार बनाया जाता है. इसके साथ ही एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Services) के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी राशि हड़पी जाती है.

70 से 90% डिस्काउंट का प्रलोभन देकर ठगी

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) आयुष भारद्वाज (Ayush Bhardawaj) ने बताया कि ठग इंस्टाग्राम (Thug On Instagram) पर अनेक पेज बनाते हैं और उसमें नामी-गिरामी कंपनी के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स 70 से 90% डिस्काउंट पर बेचने का झांसा देते हैं. लोगों को यह कहकर झांसा दिया जाता है कि जिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) पर डिस्काउंट (Discount) दिया जा रहा है वह ड्यूटी फ्री (Duty Free) और सर्विस चार्ज फ्री (Service Charge Free) है. इस तरह से लोग ठगों के झांसे में आ जाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पाने के लिए ठगों के बताए स्टेप को फॉलो करने लगते हैं.

Instagram पर ठगी

पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

ठग भी लोगों का विश्वास जीतने के लिए महज 500 से 1000 रुपए बुकिंग चार्ज के रूप में पेमेंट करने के लिए कहते हैं और बाकी की राशि प्रोडक्ट के डिलीवर होने पर अदा करने के लिए कहा जाता है. इस तरह से सैकड़ों लोगों से छोटी-छोटी राशि ठग कर एक बड़ा अमाउंट ठग (Cyber Thugs) बटोर लेते हैं. वहीं ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति भी इसकी शिकायत पुलिस में नहीं कराता है जिसके चलते ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जाते हैं. जब ठग बड़ी तादाद में लोगों को किसी एक पेज के माध्यम से ठगते हैं तो उसके बाद उस पेज का नाम बदल दिया जाता है और फिर नए सिरे से लोगों को अनेक लुभावने ऑफर देकर ठगा जाता है.

यह तरीके अपनाकर करें बचाव

कोई भी नामी कंपनी यदि अपने किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadgets) पर डिस्काउंट देती है तो वह अपनी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) या ऐप के जरिए ही प्रोडक्ट की सेल करती है. ऐसे में किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) पर बने डिस्काउंट पेज के चक्कर में आने से बचें. वहीं कोई भी कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट पर 70 से 90% तक का डिस्काउंट नहीं देती है. यदि कहीं भी इस तरह के डिस्काउंट का झांसा दिया जा रहा है तो सतर्क हो जाएं और ठगी का शिकार होने से बचें. इसके साथ ही किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी साझा करने से बचें.

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) आयुष भारद्वाज ने बताया कि इंस्टाग्राम पर ठगों (Thugs On Instagram) ने बड़ी तादाद में एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) के नाम से पेज बना रखे हैं. जिसके जरिए यूथ को टारगेट किया जाता है और उन्हें एस्कॉर्ट सर्विस प्रदान करने का झांसा दिया जाता है. जैसे ही कोई भी पीड़ित एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगों के झांसे में आता है वैसे ही उसके साथ अश्लील चैटिंग कर या अश्लील वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल (Blackmailing) करने का काम शुरू कर दिया जाता है. इसके साथ ही पीड़ित से एक मोटी राशि ब्लैकमेल कर ठगी जाती है. साथ ही राशि नहीं देने पर उसे बदनाम करने की धमकी देकर और उसकी अश्लील चैट व वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर वायरल (Viral Video) करने की धमकी दी जाती है. लोक लाज के भय से ठगों के झांसे में आया पीड़ित अपनी मेहनत की कमाई को ठगों के हाथों ब्लैकमेल होकर गंवा देता है. वहीं ठग जिन बैंक अकाउंट में या पेमेंट ऐप (Payment App) के जरिए वॉलेट में पीड़ित से राशि ट्रांसफर करवाते हैं वह तमाम खाते या वॉलेट फेक केवाईसी (KYC) पर खुले हुए होते हैं. ऐसे में अनेक प्रयास करने के बावजूद भी पुलिस ठगों तक नहीं पहुंच पाती है.

पढ़ें-सावधान ! आपको भी ठग लेगी 'KBC की 25 लाख वाली लॉटरी', ठगी का ये पैंतरा उड़ा देगा आपके होश

यह तरीके अपनाकर करें बचाव

सबसे पहले यूजर को यह जानना बेहद आवश्यक है कि भारत में एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) पूरी तरह से गैरकानूनी (Illegal) है. यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह का प्रलोभन दे रहा है तो उसके जाल में आने से खुद को बचाएं. इसके साथ ही ठगों के भेजे जाने वाले किसी भी पेमेंट लिंक (Payment Links By Thugs) पर क्लिक न करें और ना ही अपने बैंक से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी ठगों के साथ साझा करें. अपने मोबाइल या लैपटॉप पर साइबर सिक्योरिटी सिस्टम (Cyber Security System) को डाउनलोड करें और उसे हमेशा अपडेट रखें. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन (Two Step Verification) हमेशा ऑन रखें. यदि कोई भी व्यक्ति ब्लैकमेल कर राशि की मांग कर रहा है तो डरे नहीं और उसकी शिकायत तुरंत साइबर पुलिस को करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.