जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में जोरदार बवाल देखने को मिला है. करणी विहार इलाके में रंगोली गार्डन में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकजुट हो गई. लोगों ने मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया. सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. सैकड़ों लोगों की भीड़ को देखकर पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने का प्रयास किया. दरअसल पूरा मामला दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर उपजा था. एक दिन पहले सोसाइटी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के साथ मारपीट होने की बात सामने आ रही है. इस पूरे मामले में एक वकील समेत अन्य लोगो पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. लोगों ने आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आक्रोश जताया है. वहीं कमल नाम के युवक के साथ मारपीट की घटना होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें- सचिवालय सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों में टकराव, धरना प्रदर्शन के बाद 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लोगों का कहना है कि परिवार के साथ मारपीट की घटना हुई है, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, जिससे आक्रोशित लोग रंगोली गार्डन में एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों का आक्रोश शांत करवाया और भीड़ को हटाया गया. फिलहाल करणी विहार थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मानसरोवर में 2 सैलून दुकानदारों के बीच झगड़ा
राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में 2 सैलून दुकानदारों के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है. मानसरोवर के स्वर्ण पथ चौराहे पर झगड़ा हुआ है. सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
मानसरोवर थाना इलाके में वीटी रोड पर ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारकर भागे नशे में धुत कार चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया. लोगों ने चालक को रिद्धि सिद्धि चौराहे पर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. एक्सीडेंट थाना पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.