जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल को सरकार की ओर से 2 बार स्पष्टीकरण दिया जा चुका है. अब राज्यपाल यह पूछ रहे हैं कि आप कौन से गेट से आओगे, कैसे आओगे, विधानसभा में क्या करोगे, ऐसी बातें राज्यपाल को शोभा नहीं देती है.
डोटासरा ने कहा कि राज्यपाल पद गरिमा का होता है और हम सब उनका सम्मान करते हैं, लेकिन जब कैबिनेट का नोट चला जाता है तो उसमें कोई पूछताछ नहीं होती है कि विधानसभा में बैठने की व्यवस्था क्या होगी और कैसे विधानसभा चलेगी. यह काम कभी भी मुख्यमंत्री का नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जो भी सवाल राज्यपाल पूछ रहे हैं, वह गलत है. इसके बावजूद भी जो राज्यपाल पूछ रहे हैं उसका जवाब सरकार की ओर से दिया जा रहा है, लेकिन जो अलोकतांत्रिक तरीका राज्यपाल अपना रहे हैं वह जनता देख रही है.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद यह पांचवा सत्र बुलाया जा रहा है. इससे पहले 4 सत्र बुलाए गए थे और हर सत्र में 10 दिन से भी कम का नोटिस राज्यपाल को दिया गया था. लेकिन आज जब 5वां सत्र बुलाने की बात हो रही है तो 21 दिन के समय की मांग समझ से परे है.
पढ़ें- बागी विधायकों को अविनाश पांडे की नसीहत, लुकाछुपी का खेल खत्म कर मान लें अपनी गलती
वहीं, डोटासरा ने बसपा के मामले पर कहा कि सरकार गिराने का प्रयास भाजपा की ओर से है और बसपा के पीछे भी भाजपा है. किसी भी दल का व्हिप उस पार्टी के सचेतक की ओर से जारी किया जाता है, ना कि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जब भी व्हिप जारी किया गया था तो सिर्फ महेश जोशी ने जारी किया था, ना कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सचिन पायलट या मैंने.