ETV Bharat / city

जीत के मंत्र के साथ डोटासरा निकले दौसा, बस्सी में बोले- अपनी सफलता और केन्द्र की असफलता पर करेंगे मंथन - 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर

कांग्रेस ने दौसा में दो दिवसीय आवासीय शिविर आयोजित किया है. इसमें भाग लेने के लिए आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रवाना हुए. इस दौरान बस्सी (pcc chief Dotasara in Bassi) पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मिडिया से मुखातिब हुए तो शिविर को लेकर अपनी योजना साझा की.

pcc chief Dotasara in Bassi
जीत के मंत्र के साथ डोटासरा निकले दौसा
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 1:45 PM IST

बस्सी (जयपुर). पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बस्सी (pcc chief Dotasara in Bassi) पहुंचे. यहां आदर्श नगर विधायक रफीक खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया. डोटासरा जयपुर से दौसा जाते समय यहां कुछ देर के लिए रुके और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए,

इस दौरान डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित मे कार्य करने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership Campaign) में 52 लाख सदस्य बनने पर शुभकामनाएं दी. साथ ही दौसा में आयोजित दो दिवसीय आवासीय शिविर की महत्ता बताई.

मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने प्रदेश सरकार के काम काज की प्रशंसा की. साथ ही केन्द्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. डोटासरा ने कहा कि देश उनकी नीतियों के मार झेल रहा है. देश में महंगाई है. बेरोजगारी है और लोग कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पीसीसी चीफ ने कहा वो अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाना चाहते हैं. उनके जरिए गांव, ढाणी और मोहल्लों तक प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाना चाहते हैं.

पढ़ें-धारीवाल के बयान पर बवाल जारी, कोटा के फ्लाईओवर पर विरोध में लगे पोस्टर

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के तहत ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जगह जगह कांग्रेस कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा पूरे राज्य में दौसा में 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

दौसा जिले में भी सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी में कांग्रेस ने शनिवार से (12 मार्च 2022) से दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है. पहले दिन कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा व प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने झंडारोहण किया. इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

सरकारी योजनाओं पर जोर: प्रशिक्षण शिविर में विधायक खटाना ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाने का दावा किया. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को हमारी रीति-नीति से अवगत करवाया जाएगा साथ ही वर्तमान में देश के जो हालात हैं उसे लेकर भी चर्चा की जाएगी.

बस्सी (जयपुर). पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बस्सी (pcc chief Dotasara in Bassi) पहुंचे. यहां आदर्श नगर विधायक रफीक खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया. डोटासरा जयपुर से दौसा जाते समय यहां कुछ देर के लिए रुके और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए,

इस दौरान डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित मे कार्य करने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership Campaign) में 52 लाख सदस्य बनने पर शुभकामनाएं दी. साथ ही दौसा में आयोजित दो दिवसीय आवासीय शिविर की महत्ता बताई.

मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने प्रदेश सरकार के काम काज की प्रशंसा की. साथ ही केन्द्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. डोटासरा ने कहा कि देश उनकी नीतियों के मार झेल रहा है. देश में महंगाई है. बेरोजगारी है और लोग कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पीसीसी चीफ ने कहा वो अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाना चाहते हैं. उनके जरिए गांव, ढाणी और मोहल्लों तक प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाना चाहते हैं.

पढ़ें-धारीवाल के बयान पर बवाल जारी, कोटा के फ्लाईओवर पर विरोध में लगे पोस्टर

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के तहत ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जगह जगह कांग्रेस कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा पूरे राज्य में दौसा में 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

दौसा जिले में भी सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी में कांग्रेस ने शनिवार से (12 मार्च 2022) से दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है. पहले दिन कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा व प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने झंडारोहण किया. इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

सरकारी योजनाओं पर जोर: प्रशिक्षण शिविर में विधायक खटाना ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाने का दावा किया. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को हमारी रीति-नीति से अवगत करवाया जाएगा साथ ही वर्तमान में देश के जो हालात हैं उसे लेकर भी चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.