जयपुर. राजधानी में 13 मई 2008 को एक के बाद एक सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. इस बम ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हुई थी. सीरियल बम ब्लास्ट में 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को छोटी चौपड़ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी शहादत को याद (Martyrdom of policemen remembered) किया. बम ब्लास्ट में जयपुर के कोतवाली थाने के दीपक यादव और भारत भूषण शर्मा शहीद हुए थे. वहीं माणक चौक थाने के शहनवाज शहीद हुए थे.
शुक्रवार देर शाम को जयपुर की छोटी चौपड़ पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जयपुर बम ब्लास्ट की 14 वीं बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कैंडल जलाई गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि 13 मई 2008 को पूरे जयपुर को दहला देने वाला घटनाक्रम हुआ था. सीरियल बम ब्लास्ट में पुलिस के जवान भी शहीद हो गए थे. बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पुलिस और शहरवासी छोटी चौपड़ पर एकत्रित हुए हैं. शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनकी याद में मोमबत्तियां जलाई गई हैं. बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक 13 मई की शाम काफी भयावह थी. अचानक धमाका हुआ जिससे भगदड़ मच गई. परकोटा इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. 13 मई मंगलवार की शाम को अचानक हुए एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट से हड़कंप सा मच गया. हादसे में करीब 71 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. बता दें कि वर्ष 2008 मई 13 तारीख शाम को जयपुर में एक के बाद एक 8 जगहों पर बम धमाके हुए थे. जबकि एक जिंदा बम पुलिस प्रशासन की ओर से निष्क्रिय किया गया था.