जयपुर. 3600 ग्रेड पे और 2018 में हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पटवारी अब सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर बीते 14 महीने से आंदोलन कर रहे पटवारियों ने अब राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर क्रमिक धरना शुरू कर दिया है.
हर संभाग के पटवारी दो दिन जयपुर आकर शहीद स्मारक पर धरना देंगे. इसके साथ ही राजस्थान पटवार संघ ने एलान किया है कि यदि सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाती है, तो 1 मार्च से आंदोलन तेज किया जाएगा.
राजस्थान पटवार संघ ने प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नेमीवाल ने बताया कि ग्रेड पे 3600 और सलेक्शन स्केल की व्यवस्था लागू करवाने और 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने की सहित तीन सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारी संघर्ष कर रहे हैं.
पिछले 14 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चल रहा है. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटवारियों पर बीते दिनों लाठीचार्ज कर दिया गया. इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. बुधवार से क्रमिक धरना शुरू किया गया है. इसके तहत शहीद स्मारक पर हर संभाग के पटवारी क्रमिक रूप से दो-दो दिन धरने पर बैठेंगे. इस व्यवस्था के तहत बुधवार और गुरुवार को जयपुर संभाग के पटवारी धरना देंगे.
पढ़ें- स्पेशल: हादसों की डगर पर राहगीर...फुट ओवर ब्रिज, फुटपाथ और पेडेस्ट्रियन Walkway की कमी
उनका कहना है कि जब तक ग्रेड पे 3600 के आदेश नहीं किए जाते हैं. तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा. उनका यह भी कहना है कि यदि 1 मार्च तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं दिखाती है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. इसके तहत कार्य बहिष्कार किया जाएगा.