जयपुर. ग्रेड पे 3600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले चल रहे पटवारियों का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को सीकर और नागौर जिले के पटवारियों ने शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. ऑल इंडिया पटवारी और कानूनगो रेवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन ने भी पटवारियों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. पटवारी बुधवार दोपहर में अजमेरी गेट पर भीख मांगकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे.
पढ़ें- बोर्ड परीक्षा नजदीक लेकिन 1.25 लाख विद्यार्थियों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई है: वासुदेव देवनानी
पिछले 15 फरवरी से पटवारी शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. अब तक अलग-अलग संभागों के पटवारी शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे और अब अलग-अलग जिलों के पटवारी शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे. ऑल इंडिया पटवारी और कानूनगों रेवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मूरत यादव ने पटवारियों के समर्थन के लिए पत्र भी जारी किया है और आगामी 21 मार्च को जयपुर में एक बैठक भी शहीद स्मारक पर आयोजित की जाएगी.
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रेड पे 3600 हमारा लक्ष्य है और पटवारियों ने इसे अपने अस्तित्व की लड़ाई बना ली है. उन्होंने बताया कि पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडल का बहिष्कार किया हुआ है और पटवारियों के आंदोलन के कारण 80 फीसदी काम ठप पड़ा है, इसलिए राजस्थान पटवार संघ ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस लिया है.
संपूर्ण कार्य बहिष्कार के निर्णय को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है. जब भी पटवारियों की आर-पार की लड़ाई का मूड होगा, तब राजस्थान पटवार संघ एक बड़ा धमाका करेगा. निमीवाल ने कहा कि ऑल इंडिया पटवारी एवं कानूनगो रेवेन्यू एसोसिएशन लंबे समय से हमारे संपर्क में है, लेकिन अब हम नहीं चाहते थे कि बाहर प्रदेश की छवि खराब हो. अब 21 मार्च को शहीद स्मारक पर ऑल इंडिया पटवारी एवं कानूनगो रेवेन्यू एसोसिएशन की एक बैठक होगी. 21 तारीख के बाद पटवारियों के इस आंदोलन को पूरे भारत में शुरू किया जाएगा.
पढ़ें- सदन में उठी किसानों से जुड़ी मांगें, विधायक हरीश मीणा और बलवान पूनिया ने उठाया यह मुद्दा
राजेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हमें मांगों को लेकर हठधर्मिता अपना रही है. बुधवार को अजमेरी गेट पर भीख मांग कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया जाएगा और बीच में मिले पैसों को सरकार के राजकोष में जमा कराया जाएगा इससे राजस्थान सरकार का खजाना भरा जा सकेगा.