ETV Bharat / city

जयपुर: शहर के 43 थाना इलाकों में 117 चिन्हित स्थानों पर लागू किया गया आंशिक कर्फ्यू

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:46 PM IST

जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में सबसे अधिक है. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसे देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. शहर के 43 थाना क्षेत्रों में इलाकों को चिन्हित कर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Curfew in Jaipur, चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू
जयपुर में कर्फ्यू

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के रामगंज, सुभाष चौक, कोतवाली, जालूपुरा और ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में गंगापोल गेट से उत्तर की तरफ जाने वाली गली तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक इलाके में मुंशीरामदास जी का रास्ता के उत्तर में हाठ की टूटी तक, दक्षिण में लवाण का घर तक, पूर्व में बारियो के बाग तक, पश्चिम में मुंशीराम दास जी के रास्ते के सामने वाले रास्ते तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक इलाके में दर्जियों के रास्ते वाली गली में मकान नंबर 1375 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Curfew in Jaipur, चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू
117 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू

ये पढ़ें: 71 दिन बाद फिर से गुलजार हुई पिंक सिटी, पर्यटन स्थलों पर पहुंचे 214 सैलानी

रामगंज थाना इलाके में कन्नू कबाड़ी के आगे चौक में, हनुमान मंदिर के आगे वाली गली मेहरों का रास्ता तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इलाके में एसएसबी के आगे रास्ते में बाबू भाई गुजराती वाली गली का नुक्कड़ तक के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं रामगंज इलाके में पीलू का चौक, तोपखाना में मकान नंबर 2272 के पीछे वाली गली तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बंजारा बस्ती में मीठी कोठी का रास्ता में आरा मशीन के पीछे से रणजीत खा के मकान के पास तक, जगन्नाथ शाह का रास्ते में पतंग वालों का चौराहा से मोनीमान मस्जिद तक, भिस्तियों की छोटी मस्जिद से पहले वाली गली में मकान नंबर 3545 के पीछे वाली गली तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Curfew in Jaipur, चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू
शहर के 43 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

साथ ही रामगंज में पहाड़गंज सरकारी स्कूल के पास से सना ऑटो पार्ट्स तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. रामगंज थाना इलाके में बालाजी की कोठी घाट गेट से भिस्तीयों की बड़ी मस्जिद के सामने वाली गली मकान नंबर 1329 के पीछे वाली गली तक और कोठी कोलीयान में बुरहान मंजिल के सामने से गंगा माता मंदिर के पीछे से कोठी कोलीयान चौकी तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

वहीं जालूपुरा थाना इलाके में मीर जी के बाग की अंतिम वाली गली में मकान नंबर 27 बी से मकान नंबर 25 तक पश्चिम की तरफ के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में कल्याण जी के रास्ते में घास वालों की गली में पूर्व की तरफ मकान नंबर 3575 से मकान नंबर 3579 तक और पश्चिम की तरफ मकान नंबर 3580 से 3585 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली इलाके में नींदड़ रावजी की का रास्ता चौड़ा चौराहा में पश्चिम दिशा में मकान नंबर 3970 जमजम मंजिल से मकान नंबर 3972 तक और पूर्व दिशा में मकान नंबर 3655 से मकान नंबर 3658 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में अंबेडकरनगर के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

कई थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने और हालात सामान्य होने के बाद कर्फ्यू हटाया भी जा रहा है. मानसरोवर थाना इलाके में मकान नंबर 64 /175 हीरा पथ, मानसरोवर से मकान नंबर 64/ 420 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. आमेर थाना इलाके में खोड़ों की ढाणी अजबगढ़ इलाके से कर्फ्यू हटाया गया है. आमेर थाना इलाके में हांडीपूरा मस्जिद कट से फतेह मोहम्मद के मकान तक, ठाठर रोड पर हाजी सत्तार मोहम्मद के मकान से हांडीपुरा रोड कट तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

ये पढ़ें: राजस्थान में महंगी हुई शराब, सरकार ने डेढ़ रुपए से लेकर 30 रुपए तक का लगाया सरचार्ज

जयपुर शहर के 43 थाना इलाकों में करीब 117 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों की टीम निरंतर गश्तकर निगरानी कर रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि, अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, बगरू, मुहाना, बस्सी और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के रामगंज, सुभाष चौक, कोतवाली, जालूपुरा और ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में गंगापोल गेट से उत्तर की तरफ जाने वाली गली तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक इलाके में मुंशीरामदास जी का रास्ता के उत्तर में हाठ की टूटी तक, दक्षिण में लवाण का घर तक, पूर्व में बारियो के बाग तक, पश्चिम में मुंशीराम दास जी के रास्ते के सामने वाले रास्ते तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक इलाके में दर्जियों के रास्ते वाली गली में मकान नंबर 1375 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Curfew in Jaipur, चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू
117 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू

ये पढ़ें: 71 दिन बाद फिर से गुलजार हुई पिंक सिटी, पर्यटन स्थलों पर पहुंचे 214 सैलानी

रामगंज थाना इलाके में कन्नू कबाड़ी के आगे चौक में, हनुमान मंदिर के आगे वाली गली मेहरों का रास्ता तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इलाके में एसएसबी के आगे रास्ते में बाबू भाई गुजराती वाली गली का नुक्कड़ तक के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं रामगंज इलाके में पीलू का चौक, तोपखाना में मकान नंबर 2272 के पीछे वाली गली तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बंजारा बस्ती में मीठी कोठी का रास्ता में आरा मशीन के पीछे से रणजीत खा के मकान के पास तक, जगन्नाथ शाह का रास्ते में पतंग वालों का चौराहा से मोनीमान मस्जिद तक, भिस्तियों की छोटी मस्जिद से पहले वाली गली में मकान नंबर 3545 के पीछे वाली गली तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू, Curfew in Jaipur, चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू
शहर के 43 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

साथ ही रामगंज में पहाड़गंज सरकारी स्कूल के पास से सना ऑटो पार्ट्स तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. रामगंज थाना इलाके में बालाजी की कोठी घाट गेट से भिस्तीयों की बड़ी मस्जिद के सामने वाली गली मकान नंबर 1329 के पीछे वाली गली तक और कोठी कोलीयान में बुरहान मंजिल के सामने से गंगा माता मंदिर के पीछे से कोठी कोलीयान चौकी तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

वहीं जालूपुरा थाना इलाके में मीर जी के बाग की अंतिम वाली गली में मकान नंबर 27 बी से मकान नंबर 25 तक पश्चिम की तरफ के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में कल्याण जी के रास्ते में घास वालों की गली में पूर्व की तरफ मकान नंबर 3575 से मकान नंबर 3579 तक और पश्चिम की तरफ मकान नंबर 3580 से 3585 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली इलाके में नींदड़ रावजी की का रास्ता चौड़ा चौराहा में पश्चिम दिशा में मकान नंबर 3970 जमजम मंजिल से मकान नंबर 3972 तक और पूर्व दिशा में मकान नंबर 3655 से मकान नंबर 3658 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में अंबेडकरनगर के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

कई थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने और हालात सामान्य होने के बाद कर्फ्यू हटाया भी जा रहा है. मानसरोवर थाना इलाके में मकान नंबर 64 /175 हीरा पथ, मानसरोवर से मकान नंबर 64/ 420 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. आमेर थाना इलाके में खोड़ों की ढाणी अजबगढ़ इलाके से कर्फ्यू हटाया गया है. आमेर थाना इलाके में हांडीपूरा मस्जिद कट से फतेह मोहम्मद के मकान तक, ठाठर रोड पर हाजी सत्तार मोहम्मद के मकान से हांडीपुरा रोड कट तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

ये पढ़ें: राजस्थान में महंगी हुई शराब, सरकार ने डेढ़ रुपए से लेकर 30 रुपए तक का लगाया सरचार्ज

जयपुर शहर के 43 थाना इलाकों में करीब 117 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों की टीम निरंतर गश्तकर निगरानी कर रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि, अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, बगरू, मुहाना, बस्सी और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.