जयपुर. राजधानी जयपुर के जलमहल के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में परिंडा लगाओ अभियान की शुरुआत की गई है. निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तंवर और समाजसेवी मोहन लाल सैनी के नेतृत्व में मंदिर परिसर के आसपास पेड़ों पर परिंडे बांधे गए हैं. सभी परिंडों में पानी के साथ बेजुबान पक्षियों के लिए दाना भी डाला गया है. दर्जनों पेड़ों के परिंडे बांधकर सभी ने संकल्प लिया कि बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
रोजाना इन परिंडों में पानी और दाने की व्यवस्था की जाएगी और विभिन्न जगहों पर इसी तरह परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डालने के लिए सभी ने संकल्प लिया है. साथ ही लोगों को भी संदेश दिया कि सभी बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा के लिए आगे आए और इंसानों के साथ इन परिंदों को भी जीवित रखने के लिए परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था करें.
जय भारत जन चेतना मंच के सहयोग से लोगों ने आसपास के इलाके में 101 परिंडे लगाकर उनमें दाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली है. साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक कर इस सेवा के लिए आगे आने की अपील की गई है, कि लोग अपने घर और आसपास के पेड़ों पर परिंडे लगाकर उनमें बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें. वहीं बेजुबान पशुओं के लिए भी चारे-पानी की व्यवस्था भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार
बता दें कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद है. ऐसे में पशु-पक्षियों के लिए चारा-पानी की समस्या को देखते हुए इन पशु-पक्षियों की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है. गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है.