ETV Bharat / city

कोरोना काल में फीस का मुद्दा: सोमवार से 40 केंद्रों पर अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे अभिभावक - School fee issue

कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आने के बाद अब अभिभावक एकजुट होने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से इस मुद्दे पर पैरवी के लिए संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

Signature campaign in Jaipur, Jaipur latest Hindi news
जयपुर में हस्ताक्षर अभियान
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर. स्कूल फीस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद पिछले तीन दिन से शहरभर में संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार से इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए जयपुर शहर सहित आस-पास में 40 से अधिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.

अभिभावक उन केंद्रों के माध्यम से आसानी से अधिकार पत्रों पर हस्ताक्षर कर अभियान में शामिल हो सकते हैं और सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त अभिभावक संघ के माध्यम से अपनी बात पहुंचा सकते हैं. इस अभियान की शुरुवात सोमवार सुबह 11.30 बजे हवासडक, नंदपुरी बाजार से की जाएगी.

अभियान प्रभारी एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री मनोज जसवानी ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन रविवार को मानसरोवर के बी2 बाईपास स्थित द्वारकादास पार्क में अभियान चलाया गया. जिसमें सेंट एंसलम स्कूल, आईआईएस स्कूल, मॉर्डन स्कूल, कैंब्रिज कोर्ट स्कूल, ज्ञान आश्रम स्कूल सहित 15 से अधिक स्कूलों के 150 से अधिक अभिभावकों ने अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर किए.

पढ़ें- ठाकुरजी मंदिर में हुआ मातृ-पितृ पूजन, चरण धोकर बेटों ने लिया आशीर्वाद

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रत्येक पीड़ित अभिभावक की बात सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पहुंचाने का लक्ष्य संयुक्त अभिभावक संघ ने रखा है. साथ ही संघ ने निर्णय लिया है कि अभिभावकों से बिना फीस लिए उनकी आवाज को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने में मदद की जाएगी.

जयपुर. स्कूल फीस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद पिछले तीन दिन से शहरभर में संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार से इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए जयपुर शहर सहित आस-पास में 40 से अधिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.

अभिभावक उन केंद्रों के माध्यम से आसानी से अधिकार पत्रों पर हस्ताक्षर कर अभियान में शामिल हो सकते हैं और सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त अभिभावक संघ के माध्यम से अपनी बात पहुंचा सकते हैं. इस अभियान की शुरुवात सोमवार सुबह 11.30 बजे हवासडक, नंदपुरी बाजार से की जाएगी.

अभियान प्रभारी एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री मनोज जसवानी ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन रविवार को मानसरोवर के बी2 बाईपास स्थित द्वारकादास पार्क में अभियान चलाया गया. जिसमें सेंट एंसलम स्कूल, आईआईएस स्कूल, मॉर्डन स्कूल, कैंब्रिज कोर्ट स्कूल, ज्ञान आश्रम स्कूल सहित 15 से अधिक स्कूलों के 150 से अधिक अभिभावकों ने अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर किए.

पढ़ें- ठाकुरजी मंदिर में हुआ मातृ-पितृ पूजन, चरण धोकर बेटों ने लिया आशीर्वाद

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रत्येक पीड़ित अभिभावक की बात सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पहुंचाने का लक्ष्य संयुक्त अभिभावक संघ ने रखा है. साथ ही संघ ने निर्णय लिया है कि अभिभावकों से बिना फीस लिए उनकी आवाज को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने में मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.