ETV Bharat / city

ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

जयपुर स्थित एक नामी स्कूल की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर गुरुवार को स्कूल परिसर में ही स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है.

जयपुर न्यूज, Offensive video playing in online class
ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने के मामले में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:52 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की एक नामी स्कूल की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आने के बाद उठा बवाल फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. इस मामले को लेकर कल जहां अभिभावकों ने चित्रकूट थाने के सामने धरना दिया था. वहीं, गुरुवार को थाना परिसर में ही अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की करीब 45 मिनट तक वार्ता हुई.

ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने के मामले में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

अभिभावक एकता आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ की मौजूदगी में स्कूल की प्रिंसिपल मधु सैनी और आयुष पेरीवाल के साथ उनकी वार्ता हुई है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को पांच मांगों का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें विद्यार्थी का निलंबन रद्द करने, स्कूल के स्तर पर हुई लापरवाही को स्वीकार कर भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, बकाया फीस के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाने, कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों की फीस माफ करने और संवाद के जरिए शिकायतों का समाधान करने की मांग की गई है.

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने उनकी इन मांगों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तीन दिन का समय लिया है. स्कूल प्रशासन ने तीन दिन बाद इन मांगों पर सहमति या असहमति देने की बात कही है. अभिभावक एकता आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर सहमति या असहमति देने के बाद इस मामले को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस मौके पर आंदोलन को-ऑर्डिनेटर लवलेश खूंटेटा, शेर सिंह सिंगोद, एडवोकेट प्रहलाद बागड़ा और हरिओम सिंह चौधरी वार्ता में शामिल हुए.

पढ़ें- कैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

बता दें कि राजधानी जयपुर की जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल की कक्षा 11 की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आया था. इसके बाद शिक्षा विभाग और बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा था. अभिभावक एकता मंच उनकी शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की एक नामी स्कूल की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आने के बाद उठा बवाल फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. इस मामले को लेकर कल जहां अभिभावकों ने चित्रकूट थाने के सामने धरना दिया था. वहीं, गुरुवार को थाना परिसर में ही अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की करीब 45 मिनट तक वार्ता हुई.

ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने के मामले में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

अभिभावक एकता आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ की मौजूदगी में स्कूल की प्रिंसिपल मधु सैनी और आयुष पेरीवाल के साथ उनकी वार्ता हुई है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को पांच मांगों का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें विद्यार्थी का निलंबन रद्द करने, स्कूल के स्तर पर हुई लापरवाही को स्वीकार कर भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, बकाया फीस के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाने, कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों की फीस माफ करने और संवाद के जरिए शिकायतों का समाधान करने की मांग की गई है.

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने उनकी इन मांगों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तीन दिन का समय लिया है. स्कूल प्रशासन ने तीन दिन बाद इन मांगों पर सहमति या असहमति देने की बात कही है. अभिभावक एकता आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर सहमति या असहमति देने के बाद इस मामले को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस मौके पर आंदोलन को-ऑर्डिनेटर लवलेश खूंटेटा, शेर सिंह सिंगोद, एडवोकेट प्रहलाद बागड़ा और हरिओम सिंह चौधरी वार्ता में शामिल हुए.

पढ़ें- कैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

बता दें कि राजधानी जयपुर की जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल की कक्षा 11 की ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आया था. इसके बाद शिक्षा विभाग और बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा था. अभिभावक एकता मंच उनकी शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.