ETV Bharat / city

जयपुर: स्कूल फीस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन - Joint parent association jaipur

जयपुर में स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए अब शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. जिसमें बुधवार को अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच अभिभावक अनशन पर बैठे हैं.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावक अब सरकार से सीधी टक्कर लेने का मन बना चुके हैं. शहीद स्मारक पर धरना दे रहे अभिभावकों ने बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. पहले दिन पांच अभिभावक अनशन पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के बैनर तले अभिभावक 30 नवंबर से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं.

अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

बीते दिनों अभिभावक बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाकर प्रदर्शन भी किया, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर अभी तक किसी भी तरह से बातचीत नहीं की गई है. इससे पता चलता है कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई और फीस के मुद्दे पर सरकार कितनी गंभीर है.

इसलिए जयपुर में बुधवार को क्रमिक अनशन का आगाज किया गया है. जहां पांच अभिभावक अनशन पर बैठे हैं और उनका कहना है कि अभी तक 100 से ज्यादा अभिभावकों ने अनशन के लिए पंजीयन करवाया है. उनका यह भी कहना है कि अपने हक की इस लड़ाई में अब अभिभावक पीछे नहीं हटने वाले हैं.

पढ़ें: विधायक इंदिरा मीणा ने खोला डोटासरा के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया के जरिए उठाए कार्यशैली पर सवाल

संघ के महामंत्री संजय गोयल का कहना है कि जब तक सरकार और निजी स्कूल प्रबंधन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ते हैं, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे.

क्रमिक अनशन के पहले दिन अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और संजय गोयल के साथ ही सर्वेश मिश्रा, दौलत शर्मा और अमृता सक्सेना आमरण अनशन पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. बता दें कि अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले 30 नवंबर से शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावक अब सरकार से सीधी टक्कर लेने का मन बना चुके हैं. शहीद स्मारक पर धरना दे रहे अभिभावकों ने बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. पहले दिन पांच अभिभावक अनशन पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के बैनर तले अभिभावक 30 नवंबर से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं.

अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

बीते दिनों अभिभावक बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाकर प्रदर्शन भी किया, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर अभी तक किसी भी तरह से बातचीत नहीं की गई है. इससे पता चलता है कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई और फीस के मुद्दे पर सरकार कितनी गंभीर है.

इसलिए जयपुर में बुधवार को क्रमिक अनशन का आगाज किया गया है. जहां पांच अभिभावक अनशन पर बैठे हैं और उनका कहना है कि अभी तक 100 से ज्यादा अभिभावकों ने अनशन के लिए पंजीयन करवाया है. उनका यह भी कहना है कि अपने हक की इस लड़ाई में अब अभिभावक पीछे नहीं हटने वाले हैं.

पढ़ें: विधायक इंदिरा मीणा ने खोला डोटासरा के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया के जरिए उठाए कार्यशैली पर सवाल

संघ के महामंत्री संजय गोयल का कहना है कि जब तक सरकार और निजी स्कूल प्रबंधन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ते हैं, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे.

क्रमिक अनशन के पहले दिन अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और संजय गोयल के साथ ही सर्वेश मिश्रा, दौलत शर्मा और अमृता सक्सेना आमरण अनशन पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. बता दें कि अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले 30 नवंबर से शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.