जयपुर. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के साथ ही प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए थे. कोरोना संकट के चलते स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो. कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज तो बंद हैं, लेकिन कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस मांगी जा रही है. वहीं बच्चों के अभिभावक कोरोना संकट में स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: अजमेर में अभिभावक यूनियन को मिला AAP का साथ, कलेक्टर से की 'नो स्कूल-नो फीस' की मांग
राजधानी जयपुर में स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर को लेकर करतारपुरा स्थित वॉरेन एकेडमी स्कूल में बच्चों के अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल के बाहर फीस माफ करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. स्कूल में बड़ी तादाद में इकट्ठे हुए अभिभावकों को देखकर स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी मौके पर बातचीत करने नहीं पहुंचा.
स्कूल प्रशासन से किसी प्रकार की वार्ता ना होने के बाद परिजनों ने काफी देर तक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूल प्रशासन की ओर से वार्ता नहीं होने से अभिभावकों में आक्रोश बढ़ गया. मामला ज्यादा बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. अभिभावक स्कूल प्रशासन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
पढ़ें- ऑनलाइन क्लास से बच्चों के स्वास्थ्य पर हो रहे प्रभाव के लिए क्या कर रही है सरकार ?
जिसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. काफी समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत करवाया गया और अभिभावकों को उनके घर वापस भेजा गया. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं, बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो रही. ऐसे में स्कूल प्रशासन की ओर से फीस की मांग की जा रही है. ऐसे संकट के समय स्कूल प्रशासन को बच्चों की फीस माफ करनी चाहिए.