जयपुर. राजस्थान में पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के बाद से स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases in School) तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं. चिंतित अभिभावकों ने आज शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) से मुलाकात की और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है.
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के साथ ही स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दी. अब स्कूलों में विद्यार्थियों के कोरोना (Corona) संक्रमित मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे अभिभावक चिंतित हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं, लेकिन जब से सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है अधिकांश स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी है.
ऐसे में अभिभावक परेशान हैं और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता भी सता रही है. उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री से मिलकर अभिभावकों की चिंता से अवगत करवाया गया है और मांग की गई है कि स्कूल संचालकों को ऑनलाइन क्लास के लिए भी पाबंद किया जाए ताकि बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों की चिंता दूर हो.
स्कूल फीस एक्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी चर्चा
संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) का अभिनंदन किया और स्कूल फीस एक्ट 2016 की पालना सुनिश्चित करवाने की मांग की है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी शिक्षा मंत्री से चर्चा की गई है. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.