जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने ब्लूडार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की कनपटी पर पिस्टल लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में डिलीवरी ब्वॉय पवन कुमार शर्मा ने मुहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वैशाली नगर स्थित ब्लूडार्ट कंपनी के ऑफिस से विभिन्न पार्सल लेकर उनकी डिलीवरी करने निकला. जब वह ओमेगा बिल्डिंग संस्कृत महाविद्यालय के पीछे दो अलग-अलग फ्लैट में पार्सल डिलीवरी करने के लिए जा रहा था तभी उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने उससे अनीता योगी और राम शर्मा के नाम से पार्सल की डिलीवरी के बारे में जानकारी मांगी. जिस पर डिलीवरी ब्वॉय ने उक्त पार्सल की डिलीवरी करने के लिए फ्लैट की तरफ आने की बात कही.
फोन करने वाले व्यक्ति ने डिलीवरी ब्वॉय को यह कहा कि आप फ्लैट में पार्सल डिलीवर करने मत आओ, रास्ते में ही मुझे मिल जाना जहां मैं पार्सल लेकर उसका पेमेंट कर दूंगा. जिस पर डिलीवरी बॉय ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और फ्लैट पर आकर ही पार्सल की डिलीवरी देने की बात कही. इसके बाद डिलीवरी बॉय जब संस्कृत महाविद्यालय के पास स्थित ओमेगा बिल्डिंग की तरफ जाने लगा तो रास्ते में स्कूटी सवार एक युवक ने उसे हाथ देकर रोका.
पढ़ेंः नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने डिलीवरी ब्वॉय को राम शर्मा व अनीता योगी के नाम से लाए पार्सल को वहीं पर देने के लिए कहा. जिसपर डिलीवरी ब्वॉय ने वहां पार्सल देने से इंकार कर दिया और कहा कि जो पता दिया गया है वहीं जाकर पार्सल की डिलीवरी दी जाएगी. यह कहकर डिलीवरी ब्वॉय ओमेगा बिल्डिंग की तरफ बढ़ने लगा. तभी एक पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे रोक कर पकड़ लिया. वहीं एक स्कूटी सवार युवक ने डिलीवरी ब्वॉय का पार्सल से भरा हुआ बैग छीन लिया. जब विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों में से एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और मोबाइल व बाइक की चाबी छीन कर फरार हो गए.
इसके बाद पीड़ित डिलीवरी बॉय ने पैदल की मेन रोड तक पहुंच एक राहगीर को रोक मदद मांगी और उसके मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम व अपने ऑफिस में ही लूट की सूचना दी. बदमाश जो बैग लूटकर ले कर गए उसमें अलग-अलग तरीके के आइटम जिसमें खाने से संबंधित सामान, कपड़े, ज्वेलरी और एप्पल के फोन मौजूद थे. बदमाशों द्वारा लूटे गए सामान की कीमत 1 लाख 55 हजार 158 रुपए बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.