ETV Bharat / city

विधायक कागजी के घर पर पैराटीचर्स का धरना, मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी Amin Kagzi - Rajasthan Hindi News

राजस्थान सरकार के बजट से नाराज मदरसा पैराटीचर्स अब कांग्रेस विधायक अमीन कागजी (Para Teachers Protest At MLA Amin kagzi House) के घर पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार और विधायक पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है.

Para Teachers Protest At MLA Amin kagzi House
विधायक कागजी के घर पर पैराटीचर्स का धरना
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 6:57 PM IST

जयपुर. बुधवार को पेश किए गए बजट (Rajasthan Budget 2022) पर जहां सत्तापक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है और हर वर्ग का ख्याल इस बजट में रखने की बात कही जा रही है. लेकिन मदरसा पैराटीचर्स इस बजट के बाद सरकार से खासे नाराज हैं. अब मदरसा पैराटीचर्स कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के घर (Para Teachers Protest At MLA Amin kagzi House) पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार और विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मदरसा पैराटीचर्स ने लंबा आंदोलन किया था. इस पर सरकार की ओर से विधायक अमीन कागजी और अन्य विधायकों ने वार्ता कर आंदोलन को खत्म करवाया था. तब इन्हें आश्वासन दिया गया कि बजट में इनकी मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा. लेकिन बजट पेश होने के बाद मदरसा पैराटीचर्स की उम्मीदों को झटका लगा है.

विधायक कागजी के घर पर पैराटीचर्स का धरना

बुधवार को पैराटीचर्स विधायक अमीन कागजी के घर धरने पर बैठ गए. विधायक के घर पर पैराटीचर्स का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. आंदोलन कर रहे पैराटीचर्स का कहना है कि बजट से पहले उनसे सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन बजट से उन्हें निराशा हाथ लगी है. पैराटीचर्स विधायक कागजी के घर पर धरना दे रहे हैं. लेकिन अभी तक विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. विधायक कही बाहर गए हुए हैं.

पढ़ें : बजट से संविदाकर्मी निराश ! गहलोत के पिटारे से नहीं हुई संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की घोषणा, विरोध में काली पट्टी बांधकर किया काम

बजट से मायूस मदरसा पैराटीचर्स का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की तो आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है.

जयपुर. बुधवार को पेश किए गए बजट (Rajasthan Budget 2022) पर जहां सत्तापक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है और हर वर्ग का ख्याल इस बजट में रखने की बात कही जा रही है. लेकिन मदरसा पैराटीचर्स इस बजट के बाद सरकार से खासे नाराज हैं. अब मदरसा पैराटीचर्स कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के घर (Para Teachers Protest At MLA Amin kagzi House) पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार और विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मदरसा पैराटीचर्स ने लंबा आंदोलन किया था. इस पर सरकार की ओर से विधायक अमीन कागजी और अन्य विधायकों ने वार्ता कर आंदोलन को खत्म करवाया था. तब इन्हें आश्वासन दिया गया कि बजट में इनकी मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा. लेकिन बजट पेश होने के बाद मदरसा पैराटीचर्स की उम्मीदों को झटका लगा है.

विधायक कागजी के घर पर पैराटीचर्स का धरना

बुधवार को पैराटीचर्स विधायक अमीन कागजी के घर धरने पर बैठ गए. विधायक के घर पर पैराटीचर्स का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. आंदोलन कर रहे पैराटीचर्स का कहना है कि बजट से पहले उनसे सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन बजट से उन्हें निराशा हाथ लगी है. पैराटीचर्स विधायक कागजी के घर पर धरना दे रहे हैं. लेकिन अभी तक विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. विधायक कही बाहर गए हुए हैं.

पढ़ें : बजट से संविदाकर्मी निराश ! गहलोत के पिटारे से नहीं हुई संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की घोषणा, विरोध में काली पट्टी बांधकर किया काम

बजट से मायूस मदरसा पैराटीचर्स का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की तो आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.