जयपुर. झालाना लेपर्ड सफारी पैंथर शावकों से आबाद हो रहा है. झालाना लेपर्ड सफारी ने साल की शुरुआत में ही खुशखबरियों की जो शुरुआत की वो लॉकडाउन में भी जारी है. इस बार झालाना लेपर्ड सफारी की मादा पैंथर जलेबी ने खुशखबरी दी है. पैंथर जलेबी अपने एक शावक के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है.
झालाना लेपर्ड सफारी में पैंथर्स का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. अभी तक 4 महीने में 5 मादा पैंथर अपने 10 शावकों के साथ नजर आई है. सबसे पहले मादा पैंथर फ्लोरा तीन शावकों के साथ दिखाई दी. इसके बाद एलके नाम की मादा पैंथर तीन शावकों के साथ दिखी. इसके बाद मिसेस खान अपने एक शावक के साथ नजर आई, तो वहीं पैंथर शर्मीली दो शावकों के साथ दिखाई दी.
अब लॉकडाउन में जलेबी नाम की मादा पैंथर ने एक शावक को जन्म दिया है, जो कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. नए शावकों की साइटिंग के बाद झालाना लेपर्ड सफारी में वन विभाग की टीम ने सर्विलांस और मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. ताकि मादा पैंथर और उनके शावकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
वहीं, इन दिनों गर्मी परवान पर है. ऐसे में लेपर्ड सफारी में लेपर्ड का कुनबा बढ़ने से वन विभाग उनके भोजन और पेयजल को लेकर सतर्क हो गया है. ताकि उनको रहवास में भी भोजन और पानी उपलब्ध रहे. इस बात की भी मॉनिटरिंग की जा रही है कि कोई भी पैंथर सफारी क्षेत्र से बाहर ना निकले. वन विभाग की लेपर्ड ट्रैक टीम इसके लिए मुस्तैदी से काम कर रही है.
पढ़ें- जयपुर में कोरोना वॉरियर्स के लिए IPS ने भिजवाए मास्क और पीपीई किट
जानकारी के मुताबिक झालाना लेपर्ड सफारी में अब करीब 22 पैंथर और 10 शावक सहित कुल 32 के करीब पैंथर हो गए हैं. झालाना लेपर्ड सफारी में पैंथर्स के बढ़ते कुनबे को देखते हुए वन विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और लेपर्ड सफारी में वन्यजीवों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि वन्यजीवों को गर्मी से बचाया जा सके और पानी भोजन की समस्या ना हो.