जयपुर. शहर के नाहरगढ़ सेंचुरी इलाके में एक पैंथर रात के समय कुएं में गिर गया. जिसको वन विभाग की टीम ने सराहनीय कदम उठाते हुए बिना ट्रेंकुलाइज बाहर निकाला है. पैंथर के कुएं में गिरने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोहे की जाली लटकाई, जिसके सहारे पेंटर छोड़कर बाहर निकल गया.
जानकारी के मुताबिक नाहरगढ़ रेंज के मायला बाग स्थित 120 फीट गहरे कुएं में पैंथर गिर गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन रात के समय ज्यादा अंधेरा होने की वजह से कुएं की गहराई में पैंथर नजर नहीं आया. पैंथर को बाहर निकालने के लिए वन विभाग ने एक अनूठी पहल करते हुए कुए के अंदर लोहे की जाली लटका दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे.
पैंथर की मॉनिटरिंग के लिए ट्रैक कैमरा भी लगाया गया. जिसके बाद पैंथर देर रात जाली के सहारे चढ़कर कुए से बाहर निकल गया और जंगल में चला गया. कुएं के पास लगाए गए कैमरा ट्रैप में पैंथर के बाहर निकलते हुए फोटो कैद हुई है. डीएफओ उपकार बोराना और जयपुर चिड़ियाघर के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में वनकर्मी सुरेश चौधरी, मामराज सिंह और राजेंद्र सिंह ने पैंथर को कुएं से बाहर निकालने में सराहनीय भूमिका निभाई है.
पहले पिंजरे के जरिए वन विभाग के कर्मचारियों को कुएं के अंदर उतारा गया, लेकिन कुएं के अंदर एक छोटा कुआं भी था. जिसमें पैंथर फंसा हुआ था. कुएं की गहराई ज्यादा होने की वजह से अंधेरा हो रहा था, जिससे पैंथर साफ नजर नहीं आ रहा था. पैंथर की दहाड़ सुनकर ही अनुमान लगाया गया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैमरा ट्रैप में देखा गया है कि पैंथर देर रात जाली के सहारे चढ़कर कुएं से बाहर निकल गया. पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए ही कुएं से बाहर निकालने में वन विभाग की टीम ने सफलता हासिल की है.
पढ़ें- ट्रैक्टर परेड : शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में दाखिल हुए किसान, बढ़ाए सुरक्षा के इंतजाम
वन विभाग की सतर्कता के चलते नाहरगढ़ सेंचुरी के ऐतिहासिक मायला बाग इमारत के पास खुले कुएं में गिरे पैंथर की जान बच गई. गनीमत रही कि समय रहते वन विभाग को पैंथर के गिरने की भनक लग गई. अगर देर हो जाती तो पैंथर की जान आफत में आ जाती.