जयपुर. अक्षय तृतिया पर्व पर परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया. सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की प्रार्थना की गई.
सर्व ब्राह्मण महासभा के बनीपार्क कार्यालय में परशुराम की झांकी सजाई गई और श्रृंगार किया गया. सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा और पं पवन शर्मा ने भगवान परशुराम का पंचामृत अभिषेक किया. इसके बाद आरती उतारी गई.
इस अवसर पर पं सुरेश मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम व्यक्तित्व हमें जीवन में सेवा करने की प्रेरणा देता है. इस वर्ष परशुराम पखवाडे को सेवा पखवाडे के रूप में मनाया जा रहा है. महासभा की जयपुर शहर ईकाई, देहात इकाई और प्रदेश के सभी जिलों में परशुरामजी की पूजा अर्चना का आयोजन घर घर में हुआ. रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर भी कोरोना नियमों के तहत परशुरामजी की पूजा अर्चना हुई.
पढ़ें- रक्षक बने भक्षक: 'सांसों' की कालाबाजारी करते 2 नर्सिंग छात्र गिरफ्तार
इस दौरान सप्त ऋषि मंडल के महामन्त्री डॉ कौस्तुभ दाधीच ने बताया कि मंडल के मुख्य संरक्षक महंत कैलाश शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों एवं ब्राह्मण समाज के विभिन्न सवर्गों साथ वेबिनार में ज़रूरतमंदो की यथासंभव मदद करने की भी अपील की और कहा कि यही भगवान परशुरामजी की सच्ची सेवा होगी.
इस मौके पर मुख्य सचेतक महेश जोशी के आवास पर शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया. विप्र बंधु घरों में रहकर पूजन किया. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, सर्व ब्राह्मण महासभा, गौड़ ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण समाज राजस्थान, विप्र सेना सहित सभी ब्राह्मण संगठनों की ओर से भगवान परशुराम जयंती सादगीपूर्वक मनाई गई.
इस अवसर पर जरुरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, भोजन के पैकेट सहित अन्य सामान भेंट किए. वहीं घर-घर में भगवान परशुरामजी की पूजा-अर्चना की गई.