जयपुर. पुष्य नक्षत्र के उपलक्ष में जयपुर के गणेश मंदिरों में भगवान के पंचामृत से अभिषेक और कई धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन हुए. इसी कड़ी में मोती डूंगरी गणेश मंदिर और चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहा लेकिन ऑनलाइन भक्तों ने दर्शन लाभ लिए.
वहीं, छोटी कांशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में मंगलवार को पुष्य नक्षत्र पर गजानंद जी का पंचामृत और दूध से अभिषेक हुआ. मन्दिर महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में गणपति बप्पा का 151 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो घी, 21 किलो बुरा, शहद और केवड़ा जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद गंगाजल से शुद्ध स्नान करा नवीन पोशाक धारण करवाकर फूल बंगला झांकी सजाई गई.
पढ़ें: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
इसी के साथ शहर के गणेश मंदिरों में नहर के गणेश जी बंगाली बाबा मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ. कोरोना महामारी के चलते भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहा. लेकिन मंदिर पुजारियों की ओर से भगवान गणेश जी से विश्व मानवता को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की गई.