जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पालनपुर- फतुहा- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. पालनपुर- फतुहा- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन वाया अजमेर, जयपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना होकर किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00943 पालनपुर फतुहा पार्सल स्पेशल रेल सेवा 25 अप्रैल को पालनपुर से 23:30 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल को 1:50 बजे फतुहा पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00944 फतुहा- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा 27 अप्रैल को फतुहा से 13:30 बजे रवाना होकर 28 अप्रैल को 17:15 बजे पालनपुर पहुंचेगी. रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.
पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार
वास्कोडिगामा- कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कंपनी (पानीपत)- वास्कोडिगामा पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन-
रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना संकट में आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए वास्कोडिगामा- कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कंपनी (पानीपत)- वास्कोडिगामा पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह पार्सल स्पेशल रेल सेवा वाया अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर होकर संचालित की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00695 वास्कोडिगामा- कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कंपनी (पानीपत) पार्सल स्टेशन रेल सेवा 26 अप्रैल को 10:30 बजे कंटीनेंटल वेयरहाउसिंग कंपनी (पानीपत) पहुंचेगी. वही गाड़ी संख्या 00696 कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कंपनी (पानीपत)- वास्कोडिगामा पार्सल स्पेशल रेल सेवा 26 अप्रैल को कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कंपनी पानीपत से 18:40 बजे रवाना होकर 28 अप्रैल को 9:55 बजे पालनपुर पहुंचेगी. पार्सल रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी.