ETV Bharat / city

चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने शहीद दाताराम चौधरी के परिजनों को भेंट किया चित्र - Give pictures to the martyrs' families

राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने एक और शहीद के परिजनों को वीर सपूत का चित्र भेंट किया है. चित्रकार गुप्ता शहीदों की परिजनों को अब तक करीब 275 तैल चित्र भेंट कर चुके हैं.

चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता की मुहिम, Campaign by painter Chandra Prakash Gupta, Give pictures to the martyrs' families, Jaipur news
शहीद दाताराम चौधरी के परिजनों भेंट किया तेल चित्र
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:23 PM IST

जयपुर. जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को जयपुर के एक और शहीद के परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट किया. चित्रकार गुप्ता कई सालों से यह परम्परा निभाते आ रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने शहीद दाता राम चौधरी के परिजनों को उनका तेल चित्र भेंट किया.

पिछले 22 वर्षों से शहीद के परिवारों को तेल चित्र भेंट करने की परंपरा का निर्वाह करते हुए चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने इस बार जयपुर के शहीद हवलदार दाताराम चौधरी का तेल चित्र उनके निवारू रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर भेंट किया. दाता राम पिछली 19 फरवरी को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद का जीवंत तेल चित्र देखकर शहीद की पत्नी पिंकी देवी व बच्चे भाव विह्वल हो गए.

पढ़ें: जयपुर: शहर में ट्रैफिक लाइट मुक्त चौराहों के 7 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट्स की फीजिबिलिटी रिपोर्ट पर लगी मुहर

इस अवसर पर परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के पुत्र विजय सिंह भी साथ थे. उन्होंने शहीद परिवार की कुशलक्षेम जाना. चित्रकार गुप्ता शहीदो की परिजनों को अब तक करीब 275 तेल चित्र भेंट कर चुके हैं. चित्रकार गुप्ता का शहीदों का तेल चित्र बनाने का सफर कारगिल युद्ध से शुरू हुआ था. प्रदेश के किसी भी हिस्से में जहां भी शहीद का परिवार रहता है, गुप्ता वहीं जाकर परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट करते हैं.

जयपुर. जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को जयपुर के एक और शहीद के परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट किया. चित्रकार गुप्ता कई सालों से यह परम्परा निभाते आ रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने शहीद दाता राम चौधरी के परिजनों को उनका तेल चित्र भेंट किया.

पिछले 22 वर्षों से शहीद के परिवारों को तेल चित्र भेंट करने की परंपरा का निर्वाह करते हुए चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने इस बार जयपुर के शहीद हवलदार दाताराम चौधरी का तेल चित्र उनके निवारू रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर भेंट किया. दाता राम पिछली 19 फरवरी को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद का जीवंत तेल चित्र देखकर शहीद की पत्नी पिंकी देवी व बच्चे भाव विह्वल हो गए.

पढ़ें: जयपुर: शहर में ट्रैफिक लाइट मुक्त चौराहों के 7 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट्स की फीजिबिलिटी रिपोर्ट पर लगी मुहर

इस अवसर पर परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के पुत्र विजय सिंह भी साथ थे. उन्होंने शहीद परिवार की कुशलक्षेम जाना. चित्रकार गुप्ता शहीदो की परिजनों को अब तक करीब 275 तेल चित्र भेंट कर चुके हैं. चित्रकार गुप्ता का शहीदों का तेल चित्र बनाने का सफर कारगिल युद्ध से शुरू हुआ था. प्रदेश के किसी भी हिस्से में जहां भी शहीद का परिवार रहता है, गुप्ता वहीं जाकर परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.