जयपुर. जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को जयपुर के एक और शहीद के परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट किया. चित्रकार गुप्ता कई सालों से यह परम्परा निभाते आ रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने शहीद दाता राम चौधरी के परिजनों को उनका तेल चित्र भेंट किया.
पिछले 22 वर्षों से शहीद के परिवारों को तेल चित्र भेंट करने की परंपरा का निर्वाह करते हुए चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने इस बार जयपुर के शहीद हवलदार दाताराम चौधरी का तेल चित्र उनके निवारू रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर भेंट किया. दाता राम पिछली 19 फरवरी को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद का जीवंत तेल चित्र देखकर शहीद की पत्नी पिंकी देवी व बच्चे भाव विह्वल हो गए.
इस अवसर पर परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के पुत्र विजय सिंह भी साथ थे. उन्होंने शहीद परिवार की कुशलक्षेम जाना. चित्रकार गुप्ता शहीदो की परिजनों को अब तक करीब 275 तेल चित्र भेंट कर चुके हैं. चित्रकार गुप्ता का शहीदों का तेल चित्र बनाने का सफर कारगिल युद्ध से शुरू हुआ था. प्रदेश के किसी भी हिस्से में जहां भी शहीद का परिवार रहता है, गुप्ता वहीं जाकर परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट करते हैं.