जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जहां एक आटा चक्की में फंसने से एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. नाबालिग का शव 1 घंटे से भी अधिक समय तक चक्की में ही फंसा रहा और शव को बाहर निकालने में सिविल डिफेंस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं हादसे की सूचना पर आटा चक्की के बाहर तमाशबीन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. हादसे की सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस और विधायक अमीन कागजी मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद आटा चक्की का संचालक मौके से फरार हो गया.
सिविल डिफेंस के महेंद्र कुमार सेवदा ने बताया कि शाम 5:30 बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली की नाहरगढ़ थाना इलाके के गोविंदरावजी के रास्ते में एक फ्लोर मिल में काम करते हुए एक नाबालिग फ्लोर मिल कर रोलर में फंस गया है. सूचना पर सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और इलेक्ट्रॉनिक कटर से फ्लोर मिल को काटकर 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग के शव को बाहर निकाला. वहीं इस दौरान मौके पर विधायक अमीन कागजी भी पहुंचे, जिन्होंने सिविल डिफेंस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले अपने स्तर पर नाबालिग को चक्की से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- BCCI के सहयोग से जयपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जताई उम्मीद
लड़के का शव चक्की में बुरी तरह से फंसा हुआ था, जिसके चलते चक्की को इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटने के बाद ही शव को बाहर निकाला जा सका. मृतक का नाम अमित दास बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 16 साल थी. अमित जो गोविंदरावजी के रास्ते में खंडेलवाल फ्लोर मिल्स पर काम करता था. हादसे के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.