ETV Bharat / city

डेयरी प्रशासन परेशानी में, 350 करोड़ रुपए से अधिक का घी हो सकता है खराब

देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई लोगों के व्यापार बंद हो चुके हैं. वहीं, जयपुर में लॉकडाउन के चलते राज्य की सरकारी डेयरियां भी इस समस्या से गुजर रही हैं. जहां करोड़ों रुपए का घी पड़े-पड़े खराब हो रहा है.

rajasthan news, jaipur news
डेयरी प्रशासन पर लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के बाद अनलॉक में राज्य की सरकारी डेयरी इन दिनों घी को लेकर परेशान हो रही है और करोड़ों रुपए का घी का स्टॉक कम दामों में खपाने की तैयारियां भी लगातार इस समय डेयरी प्रशासन में सुर्खियों में बनी हुई है. स्थिति ये है कि समय रहते घी की बिक्री नहीं हुई, तो करीबन 350 करोड़ रुपए से अधिक का घी भी खराब हो सकता है.

डेयरी प्रशासन पर लॉकडाउन का असर

दरअसल, दिसंबर-जनवरी माह में अमूमन राज्य भर की जिला डेयरी घी का उत्पादन करती है. इस बार करोना का संकट खड़ा होने से लॉकडाउन लग गया और सामाजिक धार्मिक व्यवस्था, कार्यक्रम, होटल, रेस्टोरेंट सब बंद हो गए. जिसकी वजह से ही घी की बिक्री पर रोक लग गई और घी नहीं बिक सका.

ऐसे में अब जिला संघों में घी का स्टॉक बढ़ गया है और मुसीबत ये है कि घी खराब होने की कगार पर है. बात करें आंकड़े की तो राज्य भर के जिला संघों में वर्तमान में आठ हजार मैट्रिक टन से ज्यादा घी खराब होने की स्थिति में है. खासकर जयपुर डेयरी में अन्य के मुकाबले सर्वाधिक स्टॉक है. इसका अगर जल्द कोई उपाय नहीं निकाला गया तो इसके 3 से 4 माह में खराब होने की पूरी आशंका है.

वहीं दूसरी ओर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं. वो लोग भी इसके निस्तारण को लेकर जुटे हुए हैं. इस मामले में rcdf और डेयरी प्रशासन दोनों एक दूसरे को कोसते भी नजर आ रहे हैं. डेयरी अधिकारियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि घी दिसंबर से जनवरी के बीच बना हुआ है. यदि जल्द बिक्री नहीं हुई तो खराब हो जाएगा. इसकी ठीक होने की अवधि उत्पादन के 9 महीने तक रहती है.

यहां जानिए कहां जमा घी का स्टॉक

जयपुर डेयरी - 5000 मीट्रिक टन

अजमेर डेयरी - 1000 मीट्रिक टन

भीलवाड़ा डेयरी - 600 मीट्रिक टन

कोटा डेयरी - 300 मीट्रिक टन

अलवर डेयरी - 300 मीट्रिक टन

चित्तौड़गढ़ डेयरी - 400 मीट्रिक टन

उदयपुर डेयरी - 200 मीट्रिक टन

श्रीगंगानगर डेयरी - 150 मीट्रिक टन

पढ़ेंं- संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस को नहीं रहा भरोसा- रामलाल शर्मा

वहीं, डेयरी संघ का भी कहना है कि ये हालत लॉकडाउन के चलते बने हैं. इसका एक कारण आरसीडीएफ के अधिकारियों की मनमर्जी भी है. अधिकारी घी की खपत को लेकर मददगार साबित नहीं हो रहे हैं. भीलवाड़ा डेयरी संघ ने भी निस्तारण के लिए आरसीडीएफ स्कीम शुरू करने की मांग भी की थी, लेकिन आरसीडीएफ की ओर से उस पर भी कोई रुचि नहीं दिखाई गई.

जयपुर. लॉकडाउन के बाद अनलॉक में राज्य की सरकारी डेयरी इन दिनों घी को लेकर परेशान हो रही है और करोड़ों रुपए का घी का स्टॉक कम दामों में खपाने की तैयारियां भी लगातार इस समय डेयरी प्रशासन में सुर्खियों में बनी हुई है. स्थिति ये है कि समय रहते घी की बिक्री नहीं हुई, तो करीबन 350 करोड़ रुपए से अधिक का घी भी खराब हो सकता है.

डेयरी प्रशासन पर लॉकडाउन का असर

दरअसल, दिसंबर-जनवरी माह में अमूमन राज्य भर की जिला डेयरी घी का उत्पादन करती है. इस बार करोना का संकट खड़ा होने से लॉकडाउन लग गया और सामाजिक धार्मिक व्यवस्था, कार्यक्रम, होटल, रेस्टोरेंट सब बंद हो गए. जिसकी वजह से ही घी की बिक्री पर रोक लग गई और घी नहीं बिक सका.

ऐसे में अब जिला संघों में घी का स्टॉक बढ़ गया है और मुसीबत ये है कि घी खराब होने की कगार पर है. बात करें आंकड़े की तो राज्य भर के जिला संघों में वर्तमान में आठ हजार मैट्रिक टन से ज्यादा घी खराब होने की स्थिति में है. खासकर जयपुर डेयरी में अन्य के मुकाबले सर्वाधिक स्टॉक है. इसका अगर जल्द कोई उपाय नहीं निकाला गया तो इसके 3 से 4 माह में खराब होने की पूरी आशंका है.

वहीं दूसरी ओर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं. वो लोग भी इसके निस्तारण को लेकर जुटे हुए हैं. इस मामले में rcdf और डेयरी प्रशासन दोनों एक दूसरे को कोसते भी नजर आ रहे हैं. डेयरी अधिकारियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि घी दिसंबर से जनवरी के बीच बना हुआ है. यदि जल्द बिक्री नहीं हुई तो खराब हो जाएगा. इसकी ठीक होने की अवधि उत्पादन के 9 महीने तक रहती है.

यहां जानिए कहां जमा घी का स्टॉक

जयपुर डेयरी - 5000 मीट्रिक टन

अजमेर डेयरी - 1000 मीट्रिक टन

भीलवाड़ा डेयरी - 600 मीट्रिक टन

कोटा डेयरी - 300 मीट्रिक टन

अलवर डेयरी - 300 मीट्रिक टन

चित्तौड़गढ़ डेयरी - 400 मीट्रिक टन

उदयपुर डेयरी - 200 मीट्रिक टन

श्रीगंगानगर डेयरी - 150 मीट्रिक टन

पढ़ेंं- संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस को नहीं रहा भरोसा- रामलाल शर्मा

वहीं, डेयरी संघ का भी कहना है कि ये हालत लॉकडाउन के चलते बने हैं. इसका एक कारण आरसीडीएफ के अधिकारियों की मनमर्जी भी है. अधिकारी घी की खपत को लेकर मददगार साबित नहीं हो रहे हैं. भीलवाड़ा डेयरी संघ ने भी निस्तारण के लिए आरसीडीएफ स्कीम शुरू करने की मांग भी की थी, लेकिन आरसीडीएफ की ओर से उस पर भी कोई रुचि नहीं दिखाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.