ETV Bharat / city

बेवजह बाहर घूमने वालों को लेकर पुलिस सख्त, 24 घंटे में 471 वाहन जप्त कर वसूला एक करोड़ से अधिक का जुर्माना - जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान

जयपुर पुलिस इन- दिनों नियम की पालना नहीं करने वालों पर लगातार एक्शन कर रही है. जहां पुलिस की ओर से 24 घंटे में मास्क नहीं लगाने पर 364 लोगों से 1 लाख 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है, बिना मास्क लगाए सामान खरीदने वाले 19 लोगों का चालान कर 9500 रुपए का जुर्माना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 211 लोगों का चालान कर 42 हजार 200 रुपए का जुर्माना और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर 2 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान, Jaipur Police cut out challan for those who roam outside
जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:29 PM IST

जयपुर. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जो लोग वाहनों पर घूमते हुए मिल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर जुर्माना राशि वसूली जा रही है और इसके साथ ही उन लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान

पुलिस मुख्यालय से सख्ती बरतने के आदेश मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर पुलिस पिछले 24 घंटों में 471 वाहन जब्त कर चुकी है और इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल चुकी है.

सरकार की ओर से लगातार अपील करने के बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ भी लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान, Jaipur Police cut out challan for those who roam outside
पुलिस ने लोगों के काट चालान

पढ़ें- सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान

बात की जाए तो जयपुर पुलिस की ओर से पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं लगाने पर 364 लोगों से 1 लाख 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार से बिना मास्क लगाए सामान खरीदने वाले 19 लोगों का चालान कर 9500 रुपए का जुर्माना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 211 लोगों का चालान कर 42 हजार 200 रुपए का जुर्माना और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर 2 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार से 471 वाहन जब्त कर 1 करोड़ 1 लाख 25825 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

जयपुर. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जो लोग वाहनों पर घूमते हुए मिल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर जुर्माना राशि वसूली जा रही है और इसके साथ ही उन लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान

पुलिस मुख्यालय से सख्ती बरतने के आदेश मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर पुलिस पिछले 24 घंटों में 471 वाहन जब्त कर चुकी है और इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल चुकी है.

सरकार की ओर से लगातार अपील करने के बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ भी लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को काटे चालान, Jaipur Police cut out challan for those who roam outside
पुलिस ने लोगों के काट चालान

पढ़ें- सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान

बात की जाए तो जयपुर पुलिस की ओर से पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं लगाने पर 364 लोगों से 1 लाख 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार से बिना मास्क लगाए सामान खरीदने वाले 19 लोगों का चालान कर 9500 रुपए का जुर्माना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 211 लोगों का चालान कर 42 हजार 200 रुपए का जुर्माना और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर 2 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार से 471 वाहन जब्त कर 1 करोड़ 1 लाख 25825 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.