जयपुर. पीजी काउंसलिंग (PG counseling) में हो रही देरी के कारण प्रदेश भर के चिकित्सकों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और जल्द से जल्द काउंसलिंग करवाने की मांग रखी है. ऐसा नहीं करने पर 20 नवंबर को चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने बुलाई आपात बैठक, Corona और Dengue के मामलों की करेंगे समीक्षा
पीजी काउंसलिंग (PG counseling) में हो रही देरी के कारण अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (Jaipur Association of Resident Doctors) की ओर से लगातार ट्विटर (Twitter) पर अभियान भी चलाया जा रहा है. रेजिडेंट और सेवारत चिकित्सकों का कहना है कि पीजी काउंसलिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है, जिसके कारण रेजिडेंट चिकित्सकों को नुकसान हो रहा है क्योंकि उन पर लगातार काम का भार बढ़ रहा है.
ऐसे में चिकित्सकों ने जल्द से जल्द पीजी काउंसलिंग (PG counseling) शुरू करने की बात कही है. राजस्थान के अलावा देशभर के विभिन्न चिकित्सक संगठन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. वहीं, अखिल सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला का कहना है कि देशभर में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है. ऐसे में मौजूदा कार्यरत चिकित्सकों पर लगातार भार बना हुआ है और उन्हें तय समय अवधि से अधिक कार्य करना पड़ रहा है. जिसके चलते चिकित्सक शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पीजी काउंसलिंग शुरू की जाए.