जयपुर. जिले में तहसीलों का काम ऑनलाइन करने का कार्य लगातार तेजी से किया जा रहा है. जिले की 16 तहसीलों में से 10 तहसीलों को ऑनलाइन कर दिया गया है. वहींं एक साल पहले ऑनलाइन कामों के मामले में जयपुर 33वें स्थान पर था. जबकि, अब चौथे नंबर पर आ गया है. साथ ही जयपुर की शेष छह तहसीलों का कार्य भी जल्द ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा.
बता दें कि जनवरी 2019 में जिले के चौमूं को सबसे पहले ऑनलाइन किया गया था. इसके बाद अब तक 9 तहसीलों को ऑनलाइन कर दिया गया है. जयपुर तहसीलदार ने बताया कि सोमवार को 11वीं तहसील का काम भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो झुंझुनू, सीकर और चूरू जिला ऑनलाइन तहसीलों के मामले में पहले स्थान पर है जबकि भरतपुर का स्थान अंतिम है.
ऑनलाइन हुई तहसीलों की पूरी जमीन धरा एप के जरिए जोड़ी गयी है. इन तहसीलों के किसानों को एप के जरिए ही पूरी जानकारी मिल सकेगी. साथ ही ऑनलाइन ही जमीनों की जमाबंदी गिरदावरी, नक्शा देखने के लिए अब तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वहीं केवल किसी दस्तावेज और सीमा ज्ञान रिपोर्ट के लिए ही किसानों को अब तहसीलों के चक्कर काटने होंगे.
तहसील के काम ऑनलाइन होने से किसानों को भूमि जमाबंदी, नक्शा खसरा नंबर, खेत के रास्तों की दूरी, ऐतिहासिक दस्तावेज, राजस्व अधिकारी की सूचना, आधार लिंक, नामांतरण संबंधी आदि जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी.
पढ़ेंः राजस्थान में जल्द जुर्माना राशि कम कर लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट: खाचरियावास
जयपुर की यह तहसीले हुई ऑनलाइनः
जयपुर जिले की चोमू, शाहपुरा, विराटनगर, आमेर, सांगानेर, कोटखावदा, चाकसू, दूदू, मोजमाबाद, किशनगढ़ रेनवाल तहसीलें ऑनलाइन हो चुकी है. जयपुर और फुलेरा तहसील का ऑनलाइन काम भी पूरा हो चुका है.