जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. वहीं जेल के कैदियों ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया. पहली बार जयपुर के सांगानेर खुली जेल में कैदियों और उनके परिवार वालों के लिए जेल प्रशासन की ओर से पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
पतंग प्रतियोगिता में कैदियों और उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डीजी जेल राजीव दासोत द्वारा यह नई पहल की गई है और खुली जेल में रह रहे कैदियों के लिए प्रत्येक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पतंग प्रतियोगिता का आयोजन होने से कैदियों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान डीजी जेल ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच
डंपर ने बाइक सवार को कुचला
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक नगर निगम के डंपर ने हरमाड़ा थाना इलाके के भेरू खेजड़ा गांव में मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया. युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान नगर निगम का नाम पर कचरा खाली करके वापस लौट रहा था. तेज रफ्तार होने की वजह से अचानक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस की ओर से स्थाई वारंटियो की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 15 साल पुराने मामले में एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्थाई वारंटी दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल बदल कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.