जयपुर. रीजनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (रोटो) और स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन(सोटो) की ओर से 16 जनवरी को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां चिकित्सा के क्षेत्र में अंगदान को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जाएगा. जिसके तहत ब्रेन डेड मरीजों की जानकारी डॅाक्टरों की दी जाएगी. जिससे इन मरीजों के अंग जरूरतमंद मरीज के काम आ सके.
स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के कोऑर्डिनेटर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार ऑर्गन डोनेशन को लेकर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के सीएचसी और पीएचसी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को ब्रेन डेड मरीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले वाले ब्रेन डेड मरीजों को रेफर करके मेडिकल कॉलेज में भेजा जा सके. ऐसे मरीजों के अंग किसी जरूरतमंद मरीज के काम आ सके. यह आयोजन चिकित्सा विभाग के तहत किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं. गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 41 फीसदी पंच निर्विरोध निर्वाचित
यह कार्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर की ओर से आयोजित किया जा रहा है. जहां प्रदेश के सीएचसी और पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सकों, सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अस्पतालों के अधीक्षक को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है.