ETV Bharat / city

धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब ठेके का विरोध, महिलाओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप - जयपुर धार्मिक स्थल

राजधानी में धार्मिक स्थल के पास खुले शराब के ठेके को लेकर लोगों ने विरोध जताया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया है.

शराब ठेके का विरोध, protest against liquor shops
धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब ठेके का विरोध
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:14 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब के ठेके का लोगों ने विरोध किया. इस दौरान पहुंची पुलिस पर स्थानीय महिलाओं ने मारपीट का आरोप भी लगाया है. साथ ही महिलाओं को थाने पर पकड़कर लाने का भी आरोप लगाया गया है.

पढ़ेंः विद्यार्थियों के संघर्ष की जीतः कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने वापस लिया फीस बढ़ोतरी का आदेश

रामगंज थाना इलाके में हिदा की मोरी के निवासियों ने गुरुवार शाम को रामगंज थाने पहुंचकर विरोध जताया. महिलाओं का कहना है कि आबादी क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के पास शराब का ठेका खुला हुआ है, जो कि गलत, है. उनका आरोप है कि शराब ठेके का विरोध करने वाले लोगों को ही पुलिस थाने पर उठाकर ले आई.

धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब ठेके का विरोध

स्थानीय लोगों ने कहा कि शराबी दिन-रात आतंक मचाते रहते हैं. महिलाओं का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. शराब ठेका संचालकों की ओर से स्थानीय लोगों को विरोध करने पर धमकियां भी दी जाती हैं. इसकी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

लोगों का आरोप है कि महिलाओं ने शराब के ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस कुछ लोगो को थाने पर ले आई. इसके बाद स्थानीय महिला पुरुष थाने पर पहुंचे और पुलिस पर महिलाओं को जबरन थाने पर लाने और मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले को लेकर रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा का कहना है कि लंबे समय से लोग शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ेंः 22 जिलों में पंचायत उपचुनाव की घोषणाः EVM से सरपंच के तो मतपेटी से होंगे वार्ड पंचों के चुनाव

मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. काफी भीड़ भाड़ वाली जगह है, जहां ठेका खोलना ठीक नहीं है. ठेका संचालक ने कोर्ट से स्टे ले रखा है. प्रदर्शन करने वाले लोगों से भी समझाइश की गई है कि कानूनी कार्रवाई करें. थानाधिकारी ने महिलाओं के साथ मारपीट की बात से इनकार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब के ठेके का लोगों ने विरोध किया. इस दौरान पहुंची पुलिस पर स्थानीय महिलाओं ने मारपीट का आरोप भी लगाया है. साथ ही महिलाओं को थाने पर पकड़कर लाने का भी आरोप लगाया गया है.

पढ़ेंः विद्यार्थियों के संघर्ष की जीतः कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने वापस लिया फीस बढ़ोतरी का आदेश

रामगंज थाना इलाके में हिदा की मोरी के निवासियों ने गुरुवार शाम को रामगंज थाने पहुंचकर विरोध जताया. महिलाओं का कहना है कि आबादी क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के पास शराब का ठेका खुला हुआ है, जो कि गलत, है. उनका आरोप है कि शराब ठेके का विरोध करने वाले लोगों को ही पुलिस थाने पर उठाकर ले आई.

धार्मिक स्थलों के पास खुले शराब ठेके का विरोध

स्थानीय लोगों ने कहा कि शराबी दिन-रात आतंक मचाते रहते हैं. महिलाओं का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. शराब ठेका संचालकों की ओर से स्थानीय लोगों को विरोध करने पर धमकियां भी दी जाती हैं. इसकी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

लोगों का आरोप है कि महिलाओं ने शराब के ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस कुछ लोगो को थाने पर ले आई. इसके बाद स्थानीय महिला पुरुष थाने पर पहुंचे और पुलिस पर महिलाओं को जबरन थाने पर लाने और मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले को लेकर रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा का कहना है कि लंबे समय से लोग शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ेंः 22 जिलों में पंचायत उपचुनाव की घोषणाः EVM से सरपंच के तो मतपेटी से होंगे वार्ड पंचों के चुनाव

मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. काफी भीड़ भाड़ वाली जगह है, जहां ठेका खोलना ठीक नहीं है. ठेका संचालक ने कोर्ट से स्टे ले रखा है. प्रदर्शन करने वाले लोगों से भी समझाइश की गई है कि कानूनी कार्रवाई करें. थानाधिकारी ने महिलाओं के साथ मारपीट की बात से इनकार किया है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.