जयपुर. जयपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप को एक बार फिर से रफ्तार दी जाएगी. कोरोना काल से पहले जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 350 से भी अधिक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए जा चुके हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप पर रोक लगा दी गई थी. वहीं अब जब तमाम गतिविधियां सामान्य हो गई हैं, उसे देखते हुए एक बार फिर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप को रफ्तार दी जाएगी.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप को एक नए तरीके से रफ्तार देते हुए आमजन को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा. पूर्व में भी आमजन से मिली हुई सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के अनेक तस्करों को दबोचा जा चुका है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप की सफलता में 50 प्रतिशत योगदान पुलिस का रहा है, तो वहीं शेष 50 प्रतिशत योगदान मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म का रहा है, जिन्होंने इस अभियान को लेकर जागरूकता फैलाई है.
यह भी पढ़ें- अब कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल सकेंगे उनके परिजन, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश
एक बार फिर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए और आमजन को अपने साथ जोड़ते हुए जयपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. ऑपरेशन क्लीन स्वीप को फिर से नई रफ्तार देने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को निर्देश दिए गए हैं.