ETV Bharat / city

फेक अकाउंट बनाकर ऑनलाइन रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा... एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फेक अकाउंट बनाकर ऑनलाइन रुपये ऐंठने वाले गिरोह (online money extorting Gang busted) का पर्दाफाश किया है. गैंग लोगों से फर्जी अकाउंट में रुपये डलवाकर एटीएम से निकालकर गायब हो जाते थे. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार (one cyber crooks arrested in Jaipur) कर लिया है.

online money extorting Gang busted
ऑनलाइन रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:07 PM IST

जयपुर. स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर फर्जी खातों में राशि जमा करवाकर एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह (online money extorting Gang busted) का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार (one cyber crooks arrested in Jaipur) किया है. पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी एटीएम से निकाली गई राशि का 10 प्रतिशत कमीशन लेता था. फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के अनुसार स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी कर लोगों से फर्जी खातों में राशि जमा करवाकर एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. टीम ने गिरोह के एक शातिर सदस्य मोहम्मद मुशर्रफ निवासी भरतपुर को टोंक फाटक रोड पर जयपुर में गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

पढ़ें. Thugs Arrested In Jaipur: पुलिस वर्दी पहनकर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपित मोहम्मद मुशर्रफ से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर आमजन से उनकी आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड बहाने से प्राप्त कर उनसे ऑनलाइन बैंक खाते खुलवाते हैं. इन खातों में पीड़ितों से रुपये ट्रांसफर कराकर जयपुर के बैंक एटीएमों से रुपयों को निकालकर अपने शौक, मौज और अन्य जरूरतों में खर्च कर देते हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर ठग किसी अन्य स्थान पर रहकर ऑनलाइन अकाउंट में फ्रॉड की राशि को ट्रांसफर करवा के जयपुर के बैंक एटीएमों से रुपये निकाल रहे हैं. इस पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को चिन्हित कर उसे दबोच लिया.

जयपुर. स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर फर्जी खातों में राशि जमा करवाकर एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह (online money extorting Gang busted) का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार (one cyber crooks arrested in Jaipur) किया है. पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी एटीएम से निकाली गई राशि का 10 प्रतिशत कमीशन लेता था. फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के अनुसार स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी कर लोगों से फर्जी खातों में राशि जमा करवाकर एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. टीम ने गिरोह के एक शातिर सदस्य मोहम्मद मुशर्रफ निवासी भरतपुर को टोंक फाटक रोड पर जयपुर में गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

पढ़ें. Thugs Arrested In Jaipur: पुलिस वर्दी पहनकर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपित मोहम्मद मुशर्रफ से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर आमजन से उनकी आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड बहाने से प्राप्त कर उनसे ऑनलाइन बैंक खाते खुलवाते हैं. इन खातों में पीड़ितों से रुपये ट्रांसफर कराकर जयपुर के बैंक एटीएमों से रुपयों को निकालकर अपने शौक, मौज और अन्य जरूरतों में खर्च कर देते हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर ठग किसी अन्य स्थान पर रहकर ऑनलाइन अकाउंट में फ्रॉड की राशि को ट्रांसफर करवा के जयपुर के बैंक एटीएमों से रुपये निकाल रहे हैं. इस पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को चिन्हित कर उसे दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.