जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (online betting busted in Jaipur) है. पुलिस ने सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए बजाज नगर इलाके के महावीर नगर से 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, केलकुलेटर और 4.31 लाख की सट्टा राशि बरामद की है.
रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट मैच और अन्य खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी अंकित जैन और अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से करोड़ों रुपए के सट्टे के हिसाब की पर्चियां भी बरामद हुई हैं. एप्लीकेशन के माध्यम से अलग-अलग अकाउंट बांटकर सट्टे का कारोबार किया जा रहा था. चेन सिस्टम के जरिए सैकड़ों लोग सट्टा कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
पढ़ें: भीलवाड़ा: IPL में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 3 गिरफ्तार, 1.39 करोड़ का हिसाब और 3900 रुपये कैश बरामद
देश के बड़े राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास समेत अन्य जगहों के नामी सटोरियों के कारोबार में शामिल होने की भी बात सामने आ रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने में छापा मारकर 2 सटोरियों को दबोचा है.
पढ़ें: IPL में सट्टा लगाने वालों पर जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 49 सटोरियों को दबोचा
डीसीपी क्राइम नारायण टोगस के मुताबिक बजाज नगर थाना इलाके में ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली की जा रही थी. सूचना को डवलप करते हुए सहायक उपनिरीक्षक द्वारका प्रसाद के नेतृत्व में स्पेशल टीम को बजाज नगर भेजा गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपियों को ऑनलाइन क्रिकेट मैच और अन्य खेलों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से सट्टा उपकरण और 4.31 लाख रुपए नकदी बरामद की है.
पढ़ें: जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन
बजाज नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सट्टा कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.