ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसम्बर से - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान विश्वविद्यालय ने विधि महाविद्यालय (law college) में प्रवेश के लिए प्रवेश कार्यक्रम घोषित किया है. इसके तहत 8 दिसम्बर से विधि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

Law Student Admission in RU, Admission in Rajasthan University Law Cell
राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसम्बर से
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:27 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने विधि महाविद्यालय में तीन साल के विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम घोषित किया है. इसके अनुसार, 8 दिसम्बर से विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क प्रकोष्ठ के अनुसार, इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पात्रता, फीस, एडमिशन प्रक्रिया आदि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

बीसीआई के 29 जुलाई 2019 के निर्देश के अनुसार, सत्र 2020-21 में 10 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए अतिरिक्त आरक्षित होंगी. प्रवेश स्नातक, स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, आवेदक को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंकतालिकाएं और अन्य प्रमाण पत्र आवेदन भरते समय आवेदन के साथ ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. आवेदन में लगाई जाने वाली फोटो 1 अगस्त 2020 या उसके बाद खिंचवाई हुई होनी चाहिए. इसके साथ ही टोपी या चश्मा लगाकर खिंचवाई गई फोटो आवेदन के साथ अपलोड करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि, नजर का चश्मा लगाने वाले आवेदकों को चश्मा लगाकर खिंचवाई गई फोटो ही अपलोड करनी होगी. जबकि कम्प्यूटर और पोलोराइड से बनाई गई फोटो स्वीकार्य नहीं होगी.

पढ़ें- यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि फोटो के साथ किसी भी प्रकार का परिवर्तन या छेड़छाड़ की जाती है तो यह अनुचित प्रक्रिया मानते हुए आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने विधि महाविद्यालय में तीन साल के विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम घोषित किया है. इसके अनुसार, 8 दिसम्बर से विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क प्रकोष्ठ के अनुसार, इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पात्रता, फीस, एडमिशन प्रक्रिया आदि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

बीसीआई के 29 जुलाई 2019 के निर्देश के अनुसार, सत्र 2020-21 में 10 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए अतिरिक्त आरक्षित होंगी. प्रवेश स्नातक, स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, आवेदक को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंकतालिकाएं और अन्य प्रमाण पत्र आवेदन भरते समय आवेदन के साथ ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. आवेदन में लगाई जाने वाली फोटो 1 अगस्त 2020 या उसके बाद खिंचवाई हुई होनी चाहिए. इसके साथ ही टोपी या चश्मा लगाकर खिंचवाई गई फोटो आवेदन के साथ अपलोड करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि, नजर का चश्मा लगाने वाले आवेदकों को चश्मा लगाकर खिंचवाई गई फोटो ही अपलोड करनी होगी. जबकि कम्प्यूटर और पोलोराइड से बनाई गई फोटो स्वीकार्य नहीं होगी.

पढ़ें- यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि फोटो के साथ किसी भी प्रकार का परिवर्तन या छेड़छाड़ की जाती है तो यह अनुचित प्रक्रिया मानते हुए आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.