अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह होली ऊपर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी और डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतार कर अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि मृतक राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी होली ऊपर मोहल्ले का रहने वाला था. मृतक राजेंद्र कुमार गुप्ता का बेटा नमन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी रात को कमरे में सोए थे. जब सुबह उनको चाय देने के लिए कमरे में गया तो उन्होंने पंखे से फांसी लगा रखी थी. इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- झुंझुनू : छप्पर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के बेटे नमन गुप्ता ने बताया कि मेरे पिता जी झाड़ू का कारोबार करते थे. जिन्होंने आर्थिक तंगी और डिप्रेशन के चलते घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.