जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कई प्रतिबंधित सामग्रियां महंगे दामों पर बेची जा रही हैं. लॉकडाउन का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्रियों को 4 से 5 गुना दामों पर बेच रहे हैं.
राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने सोमवार को लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के कब्जे से धूम्रपान सामग्री भी जब्त की गई है.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार, एसीपी श्रवण कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
पढ़ें- भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप
पुलिस की टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले और प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने वाले आरोपी अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार इलाके में प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर काफी मात्रा में सिगरेट के पैकेट, बीड़ी, बंडल सहित अन्य कई पान मसाला, तंबाकू, गुटखा और अन्य धूम्रपान सामग्री जब्त की है.
फिलहाल, मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस लगातार इलाके में धूम्रपान सामग्री बेचने वालों पर निगरानी रख रही है. अगर कोई भी प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.