जयपुर. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से विशेष संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा के विशेष संपर्क अभियान के दूसरे ओर अंतिम दिन जयपुर शहर में मंडल स्तर पर भाजपा नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के विशिष्ट जनों से मुलाकात कर मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियां गिनाई.
इसी कड़ी में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने प्रसिद्ध मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ पद्म श्री डॉ. अशोक पनगढ़िया और मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा से उनके निवास में जाकर मुलाकात की और केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ी पुस्तक भेंट की. विधायक कालीचरण सराफ ने इस दौरान बीते 1 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय से अवगत कराया.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान
इसमें धारा 370, तीन तलाक और राम मंदिर निर्माण सहित अनेक मुद्दों को लेकर विशिष्ट जनों को जानकारी दी गई. साथ ही कालीचरण सराफ ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष में कई ऐसे मामले थे, जिनका वर्षों से समाधान नहीं हुआ. लेकिन बीते 1 साल में मोदी सरकार ने उसका समाधान कर लिया. वहीं आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत देश में हो रहे कार्यों की जानकारी भी इस दौरान विधायक ने दी.
ये रहे मौजूद
विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान कालीचरण सराफ के साथ जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी, निवर्तमान पार्षद संजीव शर्मा, चंद्र भाटिया और मीडिया प्रभारी जगदीश खत्री भी मौजूद रहे.