जयपुर. हर साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस यानी वर्ल्ड म्यूजियम डे मनाया जाता है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर राजस्थान पुरातत्व विभाग ने ऐतिहासिक पहल की है. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर भारत में पहली बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुरातत्व विभाग के तत्वावधान में बच्चों के लिए लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन (Organized live painting competition and exhibition) किया जा रहा है. पुरातत्व विभाग की ओर से आयोजित “म्यूजियम थ्रू माय आईज” का उद्घाटन राजस्थान के प्रसिद्ध आमेर किले में 18 मई को शाम 6 बजे किया जाएगा. साथ ही इस अवसर पर विभाग की ओर से लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी. जिसमें बच्चों को आमेर महल के गणेश पोल का चित्र बनाना होगा.
इस अवसर पर 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के संग्रहालयों के चित्र भी प्रदर्शित होंगे. यह प्रदर्शनी आमेर किले के दीवान-ए-आम में लगाईं जाएगी. 75 से भी ज्यादा पेंटिंग्स में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, रोम का कॉलोसियम संग्रहालय, हिमाचल प्रदेश का कोलंबो म्यूजियम, शिवाजी म्यूजियम, मुंबई जैसे अनेक संग्रहालयों की पेंटिंग शामिल होगी.
पर्यटन और पुरातत्व विभाग के इस प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालयों की जानकारी बच्चों तक पहुंचेगी. साथ ही बच्चों में देश विदेश की कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढे़गी. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चे को 11,000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा. साथ ही दूसरा स्थान आने पर 5,100 रुपये, तीसरा स्थान आने पर 1,100 रुपये का इनाम मिलेगा. 5 बच्चों को 500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा. बच्चों का चुनाव डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसाइटी की ओर से चलाये गए कैंपेन के माध्यम से किया गया है.