ETV Bharat / city

वंदे भारत मिशनः 29 अगस्त तक आएंगी 4 अतिरिक्त उड़ानें, अभी तक आए 24700 से अधिक प्रवासी

वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासियों को विदेशों से वापस देश लाया जा रहा है. इसी के तहत 29 अगस्त को प्रवासियों को लेकर 4 फ्लाइट जयपुर आएंगी.

राजस्थान न्यूज, Jaipur news
प्रवासी राजस्थानी अभी भी फंसे
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 11:34 AM IST

जयपुर. कोरोना के कारण बड़ी संख्या में विदेशों में प्रवासी राजस्थानी अभी भी फंसे हुए हैं. ऐसे में प्रवासियों को लाने के लिए केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन चला रही है. बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत अब 29 अगस्त तक 4 अतिरिक्त फ्लाइट जयपुर आएंगी.

प्रवासियों को लेकर 6 फ्लाइट आएंगी

देश भर में कोरोना का कहर बना हुआ है और कोरोना का सबसे बड़ा असर परिवहन पर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशों में प्रवासी राजस्थानी अभी भी फंसे हुए हैं. वंदे भारत मिशन के तहत अब 29 अगस्त तक 4 अतिरिक्त फ्लाइट भी अब जयपुर आएंगी.

गौरतलब है कि सोमवार देर रात को भी मस्कट से 1 फ्लाइट जयपुर पहुंची. इसके अंतर्गत करीब 178 प्रवासी राजस्थानी भी जयपुर पहुंचे. अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयरसेल डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत 24 से 29 अगस्त तक 4 उड़ानें प्रस्तावित है. जिनमें दो कुवैत और 1-1 फ्लाइट दुबई और अबू धाबी से पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: नायब तहसीलदार ने पकड़ी फर्जी महिला तहसीलदार

इसके साथ ही अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर पहुंचने पर उनके लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है. पुलिस और मेडिकल विभाग के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मुस्तैद हैं.

अभी तक 156 उड़ानें आई

अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयरसेल डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी को लेकर अब तक करीब 156 उड़ानें जयपुर आ चुकी है. इन 156 उड़ानों के अंतर्गत करीब 24 हजार 700 से अधिक प्रवासी राजस्थानी भी जयपुर आ चुके हैं. साथ ही अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन की पहली फ्लाइट 22 मई को संचालित की गई थी. यह फ्लाइट 22 मई को लंदन से जयपुर पहुंची थी और इसके अंतर्गत 148 प्रवासी राजस्थान जयपुर गए थे.

यह भी पढ़ें. राजस्व के लिए जेडीए अपनी नई आवासीय योजनाओं का करेगा प्रमोशन

अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइट के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर लगातर चार्टर विमानों का मूवमेंट भी बना हुआ है. इस तरह से अब तक दोनों के तहत करीब 156 उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट पर उतर चुकी है. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित एयरसेल द्वारा आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग भी जयपुर एयरपोर्ट पर की जा रही है.

जयपुर. कोरोना के कारण बड़ी संख्या में विदेशों में प्रवासी राजस्थानी अभी भी फंसे हुए हैं. ऐसे में प्रवासियों को लाने के लिए केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन चला रही है. बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत अब 29 अगस्त तक 4 अतिरिक्त फ्लाइट जयपुर आएंगी.

प्रवासियों को लेकर 6 फ्लाइट आएंगी

देश भर में कोरोना का कहर बना हुआ है और कोरोना का सबसे बड़ा असर परिवहन पर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशों में प्रवासी राजस्थानी अभी भी फंसे हुए हैं. वंदे भारत मिशन के तहत अब 29 अगस्त तक 4 अतिरिक्त फ्लाइट भी अब जयपुर आएंगी.

गौरतलब है कि सोमवार देर रात को भी मस्कट से 1 फ्लाइट जयपुर पहुंची. इसके अंतर्गत करीब 178 प्रवासी राजस्थानी भी जयपुर पहुंचे. अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयरसेल डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत 24 से 29 अगस्त तक 4 उड़ानें प्रस्तावित है. जिनमें दो कुवैत और 1-1 फ्लाइट दुबई और अबू धाबी से पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: नायब तहसीलदार ने पकड़ी फर्जी महिला तहसीलदार

इसके साथ ही अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर पहुंचने पर उनके लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है. पुलिस और मेडिकल विभाग के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मुस्तैद हैं.

अभी तक 156 उड़ानें आई

अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयरसेल डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी को लेकर अब तक करीब 156 उड़ानें जयपुर आ चुकी है. इन 156 उड़ानों के अंतर्गत करीब 24 हजार 700 से अधिक प्रवासी राजस्थानी भी जयपुर आ चुके हैं. साथ ही अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन की पहली फ्लाइट 22 मई को संचालित की गई थी. यह फ्लाइट 22 मई को लंदन से जयपुर पहुंची थी और इसके अंतर्गत 148 प्रवासी राजस्थान जयपुर गए थे.

यह भी पढ़ें. राजस्व के लिए जेडीए अपनी नई आवासीय योजनाओं का करेगा प्रमोशन

अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइट के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर लगातर चार्टर विमानों का मूवमेंट भी बना हुआ है. इस तरह से अब तक दोनों के तहत करीब 156 उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट पर उतर चुकी है. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित एयरसेल द्वारा आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग भी जयपुर एयरपोर्ट पर की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.