जयपुर. राजस्थान में किसान आंदोलन को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी धरने प्रदर्शन पैदल मार्च और रैलियां निकाल रही है. खुद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजस्थान में किसानों के समर्थन में महापंचायत और ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर चुके हैं. अब महिला कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में मैदान में उतरने जा रही है.
केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में महिला कांग्रेस 'किसानों के सम्मान में महिला कांग्रेस मैदान में' नारे के साथ 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए कूच करेगी. 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक महिला कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता धरना देती हुई नजर आएंगी. महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज के अनुसार करीब 3000 से ज्यादा महिलाएं कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाजापुर बॉर्डर पहुंचेगी और धरना देंगी.
यह भी पढ़ें. नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी किया जाएगा आंदोलन
महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बनने के बाद यह पहला कार्यक्रम होगा, जिसमें राजस्थान महिला कांग्रेस अपने दम पर कोई कार्यक्रम करती हुई नजर आएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को टारगेट भी दिए गए हैं और शाहजहांपुर बॉर्डर के नजदीक पड़ने वाले अलवर, जयपुर, जयपुर देहात, दौसा, झुंझुनू और सीकर की महिला पदाधिकारियों को ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता लेकर इस धरने में पहुंचने के लिए कहा गया है.