ETV Bharat / city

कोटा के कोचिंग संस्थानों को शुरू करवाने के लिए ओम बिरला ने CM गहलोत को लिखा पत्र - राजस्थान ताजा हिंदी खबरे

कोटा में कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा कि राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम-प्रोटोकॉल तय कर कोटा सहित पूरे राजस्थान में कोचिंग संस्थानों को शुरू करने की पहल करनी चाहिए.

coaching started in Kota, Om Birla letter to Gehlot
कोटा के कोचिंग संस्थानों को शुरू करवाने के लिए ओम बिरला ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:39 PM IST

कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी समर्थन किया है. लोकसभा स्पीकर ने मंगलवार को इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोटा के कोचिंग संस्थानों को खोला जाए.

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंगलवार को ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत को भेजे पत्र में लिखा कि कोटा नगर शिक्षा की काशी है. यह देश का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है. जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल व इंजीनियरिंग की शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. देश के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के केंद्र में हैं. शहर के लोगों की आजीविका व स्थानीय अर्थव्यवस्था भी कोचिंग पर आधारित है.

बिरला ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से कोचिंग संस्थान बंद हैं. जिसका विपरीत प्रभाव यहां के निवासियों, हॉस्टल संचालकों व इस तंत्र से जुड़े अन्य वस्तु और सेवा आपूर्तिकर्ताओं की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को ही गाइडलाइन जारी कर कहा है कि राज्य सरकारें समुचित स्वास्थ्य संबंधी मार्गनिर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कोचिंग संस्थाओं को खोलने के आदेश दे सकती है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय संपर्क करने पर उन्हें भी यही जानकारी दी गई है.

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये मांग

बिरला ने कहा कि जब देश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पंजाब, हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों ने कोचिंग संस्थान प्रारंभ कर दिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम-प्रोटोकॉल तय कर कोटा सहित सम्पूर्ण राजस्थान में कोचिंग संस्थानों को शुरू करने की पहल करनी चाहिए.

कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी समर्थन किया है. लोकसभा स्पीकर ने मंगलवार को इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोटा के कोचिंग संस्थानों को खोला जाए.

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंगलवार को ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत को भेजे पत्र में लिखा कि कोटा नगर शिक्षा की काशी है. यह देश का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है. जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल व इंजीनियरिंग की शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. देश के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के केंद्र में हैं. शहर के लोगों की आजीविका व स्थानीय अर्थव्यवस्था भी कोचिंग पर आधारित है.

बिरला ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से कोचिंग संस्थान बंद हैं. जिसका विपरीत प्रभाव यहां के निवासियों, हॉस्टल संचालकों व इस तंत्र से जुड़े अन्य वस्तु और सेवा आपूर्तिकर्ताओं की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को ही गाइडलाइन जारी कर कहा है कि राज्य सरकारें समुचित स्वास्थ्य संबंधी मार्गनिर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कोचिंग संस्थाओं को खोलने के आदेश दे सकती है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय संपर्क करने पर उन्हें भी यही जानकारी दी गई है.

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये मांग

बिरला ने कहा कि जब देश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पंजाब, हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों ने कोचिंग संस्थान प्रारंभ कर दिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम-प्रोटोकॉल तय कर कोटा सहित सम्पूर्ण राजस्थान में कोचिंग संस्थानों को शुरू करने की पहल करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.