ETV Bharat / city

Jaipur Fraud Case: बुजुर्ग महिला से जालसाज दम्पती ने ठग लिए 22 लाख, मांगने पर मिली धमकी - Jaipur Fraud Case

जयपुर में 64 साल की महिला को झांसा देने की रिपोर्ट कोर्ट के दखल के बाद दायर की गई है. शिकायत में लिखा गया है कि जान पहचान के दम्पती ने उनसे 22 लाख रुपए चालबाजी से (22 Lakh Fraud with Old Woman) ले लिए. ये पैसे उन्होंने बड़ी मेहनत से इकट्ठे किए थे. मामला करीब 10 साल पुराना है.

Jaipur Fraud Case
बुजुर्ग महिला से जालसाज दम्पती ने ठगे 22 लाख
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 12:35 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर रुपए जुटाए थे. बुजुर्ग महिला को झांसा देकर परिचित दंपती ने 22 लाख रुपए ठग (Jaipur Fraud Couple) लिए. पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसे धमकी दी गई. पीड़ित थाने पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. कोर्ट से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया गया.

64 साल की मधु सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि खातीपुरा निवासी राजेंद्र कटारिया और उसकी पत्नी नीतू उनके परिचित (Thug Couple Of Jaipur) हैं. जरूरत पड़ने पर परिचित दंपती ने वर्ष 2013 में 30 लाख रुपए मांगे थे. बुजुर्ग ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर 22 लाख रुपए जुटाकर परिचित दंपति को दे दिए. रुपयों के लेन-देन की 100 रुपये के स्टांप पर लिखा पढ़ी करवाई गई और खाली चेक भी दिया गया था. इसमें 1 साल में राशि लौटाने की शर्त लिखी थी. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 22 लाख रुपए के बदले जमीन का झांसा (Jaipur Bunty Babli Cheated Lakhs) दिया. मोजमाबाद में जमीन खरीदने का झांसा देकर 20 लाख रुपए में एक जमीन का सौदा तय किया गया. आरोपियों ने महिला के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाने का झांसा दिया. एक राजीनामा भी कर लिया गया था. इकरारनामे में दो लोगों के गवाह के तौर पर हस्ताक्षर भी करवाए गए.

पढ़ें-Jaipur Crime News: नौकर को चोरी करते पकड़ा तो मालकिन पर किया हमला, तौलिए से बांधा मुंह और किया दुष्कर्म का प्रयास

कई दिन तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने पर बुजुर्ग को शक हुआ. उन्हें पता चला जिस जमीन का इकरारनामा किया गया है, वह राजस्व रिकॉर्ड में सरकार के नाम दर्ज है. जमीन सरकारी होने पर महिला ने अपने रुपए मांगे. 28 मार्च 2022 को आरोपियों ने रुपए मांगने पर धमकी दी. पीड़ित बुजुर्ग दंपति थाने पर पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इसके बाद कोर्ट के माध्यम से इस्तगासा करवा कर महेश नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर रुपए जुटाए थे. बुजुर्ग महिला को झांसा देकर परिचित दंपती ने 22 लाख रुपए ठग (Jaipur Fraud Couple) लिए. पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसे धमकी दी गई. पीड़ित थाने पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. कोर्ट से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया गया.

64 साल की मधु सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि खातीपुरा निवासी राजेंद्र कटारिया और उसकी पत्नी नीतू उनके परिचित (Thug Couple Of Jaipur) हैं. जरूरत पड़ने पर परिचित दंपती ने वर्ष 2013 में 30 लाख रुपए मांगे थे. बुजुर्ग ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर 22 लाख रुपए जुटाकर परिचित दंपति को दे दिए. रुपयों के लेन-देन की 100 रुपये के स्टांप पर लिखा पढ़ी करवाई गई और खाली चेक भी दिया गया था. इसमें 1 साल में राशि लौटाने की शर्त लिखी थी. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 22 लाख रुपए के बदले जमीन का झांसा (Jaipur Bunty Babli Cheated Lakhs) दिया. मोजमाबाद में जमीन खरीदने का झांसा देकर 20 लाख रुपए में एक जमीन का सौदा तय किया गया. आरोपियों ने महिला के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाने का झांसा दिया. एक राजीनामा भी कर लिया गया था. इकरारनामे में दो लोगों के गवाह के तौर पर हस्ताक्षर भी करवाए गए.

पढ़ें-Jaipur Crime News: नौकर को चोरी करते पकड़ा तो मालकिन पर किया हमला, तौलिए से बांधा मुंह और किया दुष्कर्म का प्रयास

कई दिन तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने पर बुजुर्ग को शक हुआ. उन्हें पता चला जिस जमीन का इकरारनामा किया गया है, वह राजस्व रिकॉर्ड में सरकार के नाम दर्ज है. जमीन सरकारी होने पर महिला ने अपने रुपए मांगे. 28 मार्च 2022 को आरोपियों ने रुपए मांगने पर धमकी दी. पीड़ित बुजुर्ग दंपति थाने पर पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इसके बाद कोर्ट के माध्यम से इस्तगासा करवा कर महेश नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.