जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों ने एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल खाते से 3 लाख रुपए निकाल (ATM card fraud in Jaipur) लिए. इस संबंध में सांगानेर निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, एक अन्य ठगी के मामले में बदमाशों ने एक व्यक्ति से करीब 82 हजार रुपए निवेश के नाम पर ठग लिए. मोटा मुनाफा कमाने का लालच दे, बदमाश मूल रकम ही ले भागे.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित शनिवार शाम को पुष्प एंक्लेव स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकालने गया था. एटीएम केबिन के अंदर मौजूद दो व्यक्तियों ने उसे बातों में उलझा कर धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया. जब पीड़ित घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया. जब पीड़ित ने एटीएम कार्ड देखा तो वह किसी अन्य व्यक्ति का निकला.
पढ़ें: Thief Gang Arrested In Jaipur : ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए करते थे वारदात, ऐसे हुए गिरफ्तार
खाते से लगातार रुपए कटने के मैसेज प्राप्त होने पर पीड़ित बैंक पहुंचा. बैंक में मौजूद कर्मचारियों को आपबीती बताई तो उसे पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने पीड़ित का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने में भी समय लगा दिया, जिसके चलते बदमाशों ने पीड़ित के खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए. बैंक कर्मचारियों ने पीड़ित को कहा कि पहले वह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाए, उसके बाद ही उसे एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी की फुटेज दिखाएंगे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
पढ़ें: Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling : पश्चिम बंगाल से आया 200 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार
साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर ठगे 82 हजार : वहीं राजधानी के मालवीय नगर थाने में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. एक कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 82 हजार रुपए की ठगी की गई है. ठगी के संबंध में 49 वर्षीय उमेश कुमार तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति ने फोन कर एक कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. इसके बाद अलग-अलग बार पीड़ित से कुल 83 हजार रुपए की राशि निवेश के नाम पर ठगी गई. जरूरत पड़ने पर जब पीड़ित ने राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो ठगों ने राशि वापस लौटाने से मना कर दिया.
उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.