जयपुर. अपने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर प्रशासनिक सुधार विभाग बुधवार को भी एक्शन मोड में दिखा. विभाग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और मालवीय नगर स्थित पीएचइडी कार्यालय का लगातार दूसरे दिन भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आधे से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नदारद रहे.
काम मे लापवाही बरतने और दफ्तर लेट पहुंचने वालो के खिलाफ प्रशासनिक सुधार विभाग ने मोर्चा खोल रखा है. प्रशानिक सुधार विभाग की ओर से लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और पीएचईडी कार्यालय का निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान 21 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित मिले. दफ्तर में पदस्थ कुल 14 अधिकारियों में से तीन अधिकारी और 8 अन्य कर्मचारी नदारद रहे. निरीक्षण के दौरान टीम ने पंजीयन रजिस्टर की जांच की, रजिस्टर में जिन अधिकारियों कर्मचारियों के नाम के आगे 3 क्रॉस लगे हैं उन पर विभाग अब 17 सीसी की कार्रवाई करेगा.
लगातार दूसरे दिन टीम के औचक निरीक्षण को देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक सुधार विभाग के औचक निरीक्षण का आज दूसरा दिन था. टीम ने लगातार दूसरे दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के दफ्तर का निरीक्षण कर सबको चौका दिया. विभाग की कार्रवाई के बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर नही पहुंच रहे हैं.